Monday, April 14, 2025
Homemakranaमकराना न्यूज़: खून बेचने वालों के खिलाफ धरना प्रदर्शन, सख्त कार्रवाई की...

मकराना न्यूज़: खून बेचने वालों के खिलाफ धरना प्रदर्शन, सख्त कार्रवाई की मांग

- विज्ञापन -image description

मकराना न्यूज़: स्थानीय नागरिकों ने बुधवार को पुलिस थाना के सामने मानव रक्त तस्करों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।

- विज्ञापन -image description

प्रदर्शनकारियों ने मकराना ब्लड सेंटर से अवैध रूप से 255 यूनिट रक्त सवाईमाधोपुर भेजने के मामले में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और खुलासे की मांग की। इस दौरान मुख्यमंत्री, राज्यपाल, और अन्य नेताओं के नाम मकराना सीईओ को ज्ञापन सौंपे गए।

- विज्ञापन -image description
image description

मकराना न्यूज़: खून के काले कारोबार में लिप्त भाजपा नेताओं के रिश्तेदार और पत्रकार

मुख्यमंत्री और राज्यपाल सहित अन्य मंत्रियों के नाम सौंपा ज्ञापन

गौरतलब है कि 25 जनवरी को मकराना विधायक रुपाराम मुरावतिया के छोटे भाई प्रेम प्रकाश मुरावतिया की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्त संग्रहित किया गया था, जिसे बाद में अवैध तरीके से सवाईमाधोपुर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने जोबनेर के पास कार से रक्त के कर्टन जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

- Advertisement - Physics Wallah

 

धरने में मकराना के नागरिक हुए शामिल

मकराना थाने में नामजद मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने ब्लड सेंटर में काम करने वाले श्रवन सिंह, आमिन, और जाबीर गैसावत से पूछताछ की, जिसके बाद महावीर पारीक, प्रकाश प्रजापत, सुरेंद्र रांदड़ और पांचूराम गिटाला पर भी आरोप लगाए गए।

धरने के दौरान मकराना शहर और ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की और मामले की निष्पक्ष जांच की अपील की।

मकराना न्यूज़: हनुमान बेनीवाल- अवैध खून के कारोबारियों को सरकार के मंत्रियों का समर्थन

स्थानीय नेताओं ने की सख्त कार्रवाई की मांग

धरने में भाजपा नेता प्रकाश भाकर, कांग्रेस नेता दिलीप सिंह चौहान, नाथूराम मेघवाल, महावीर कूकणा, और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित थे। पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह शेखावत ने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान, पुलिस ने अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया और ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया।

मकराना न्यूज़: मार्बल सिटी से अवैध ब्लड सप्लाई का कारोबार, पुलिस ने किया खुलासा

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!