कुचामन न्यूज: शिक्षा नगरी के साथ-साथ अब कुचामन चिकित्सा नगरी बनने की ओर भी तेजी से अग्रसर है।
आज कुचामन में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सना देवड़ा ने निशुल्क चेकअप शिविर आयोजित किया।
यह शिविर टाक मेडिकल एजेंसी अस्पताल रोड पर आयोजित किया गया। जहां बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपनी जांच करवाई। डॉ. सना देवड़ा जो एसएमएस अस्पताल जयपुर में जनाना विभाग और सीनियर रजिस्ट्रार के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। अब कुचामन में अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान कर रही हैं।
कुचामन न्यूज़: नालोट ग्राम पंचायत में भींचर परिवार और रतनु परिवार ने दी भूमि दान
शिविर में महिलाओं की विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान किया गया, जिसमें प्रसव संबंधी जटिलताओं, स्त्री रोग, एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर परामर्श दिया गया।
डॉ. देवड़ा ने बताया कि कुचामन में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए वह सतत प्रयासरत रहेंगी।
कुचामन न्यूज़: महिला से मारपीट और डकैती मामले में फरार अपराधी गिरफ्तार