कुचामन न्यूज़: मारवाड़ के किसानों के मसीहा और किसान केसरी के नाम से प्रसिद्ध बलदेव राम मिर्धा की जयंती शुक्रवार को शहर के डीडवाना रोड स्थित किसान सर्किल पर धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसानों और गणमान्य नागरिकों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कुचामन न्यूज़: विशेष अभियान में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 28 अपराधी दबोचे
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने “बलदेव राम मिर्धा अमर रहे”, “भारत माता की जय”, “जय जवान जय किसान” जैसे नारों से माहौल को जोशीला बनाया। इस दौरान भगतसिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष और विश्व जाट महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष परसाराम बुगालिया ने बलदेव राम मिर्धा के जीवन और योगदान पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि मिर्धा ने जमींदारी प्रथा के खिलाफ संघर्ष कर किसानों को संगठित किया और उन्हें शिक्षा का महत्व समझाया। उनके प्रयासों से कई शिक्षण संस्थान और छात्रावास स्थापित हुए, जिससे किसान वर्ग के बच्चों को शिक्षा के अवसर मिले।
बुगालिया ने युवाओं से अपील की कि वे बलदेव राम मिर्धा के आदर्शों को अपनाकर समाजहित और किसान कल्याण के लिए कार्य करें। कार्यक्रम में उपस्थित मुनाराम महला और
कमलकांत डोडवाडिया ने कहा कि बलदेव राम मिर्धा ने मारवाड़ के किसानों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया और उनके हक की लड़ाई लड़ी। उन्होंने किसानों की समस्याओं को समझते हुए उनके समाधान के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए।
कुचामन न्यूज़: धूमधाम से मनाई गई सकट चौथ, महिलाओं ने की संतान सुख और समृद्धि की कामना
इस अवसर पर रिटायर्ड फौजी मुनाराम महला, युवा नेता कमलकांत डोडवाडिया, रमेश्वर लाल पावड़िया, प्रवीण कुमार मावलिया, मदन महला, मनोहर राणवां, बनाराम, श्रवण पावड़िया, रणवीर गिला, नरेश रणवां, पूसाराम थोरी, किशोर, झाबर जाखड़ और भंवर कड़वा सहित अनेक किसान वर्ग के लोग मौजूद रहे।
कुचामन न्यूज़: डीडवाना – कुचामन में 12 सरकारी स्कूलों को बंद कर मर्ज किया गया, देखिए पूरी सूची