Sunday, May 25, 2025
Homemakranaकुचामन न्यूज़: 5 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी 20 साल की...

कुचामन न्यूज़: 5 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी 20 साल की सजा के साथ दोषी करार

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन न्यूज़: 5 साल की मासूम को बहला फुसलाकर रेप के आरोपी को दोषी मानते हुए मेड़ता के पोक्सो न्यायालय ने महेश बंजारा पुत्र कैलाश (25) निवासी भाटीपुरा (मकराना) को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: आस्था पब्लिक स्कूल और आस्था स्पोर्ट्स एकेडमी में राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन

- विज्ञापन -image description
image description

जानकारी के अनुसार- 28 मई 2024 को मकराना थाना क्षेत्र में 5 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई। पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी को पड़ोसी महेश बंजारा ने बहला-फुसलाकर चीज दिलाने के बहाने अपने घर बुलाया और उसके साथ घिनौना अपराध किया। बच्ची की मां ने बच्ची की रोने की आवाज सुनकर जब उससे पूछा तो उसने घटना का खुलासा किया।

कुचामन न्यूज़: गणतंत्र दिवस समारोह 2025 की तैयारियों पर बैठक का आयोजन

- Advertisement -ishan

परिजनों ने आरोपी की बहन से शिकायत की, लेकिन उसने उल्टा धमकी देकर आरोपी को मौके से भगा दिया। इस पर परिजनों ने तत्काल मकराना थाने में शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद घटना स्थल का फोरेंसिक जांच कर सबूत एकत्रित किए गए। साथ ही पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई।

मकराना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कई स्थानों पर दबिश दी। जिसके बाद गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया गया और उसकी मेडिकल जांच करवाई गई। फिर उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया।

कुचामन न्यूज़: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सड़क, निर्माण के एक माह बाद ही उखड़ने लगी

एफएसएल रिपोर्ट और गवाहों के बयानों ने आरोपी के अपराध को साबित किया। न्यायाधीश अल्का शर्मा ने आरोपी के गंभीर अपराध को देखते हुए 20 साल का कठोर कारावास और 50,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।

लोक अभियोजक का बयान

लोक अभियोजक जगदीश सिंह राठौड़ ने कहा कि यह सजा बच्चों के खिलाफ अपराध करने वालों के लिए एक सख्त संदेश है। न्यायालय का यह फैसला पीड़िता और उसके परिवार के लिए न्याय का प्रतीक है। 39 दस्तावेजों और 19 गवाहों के बयानों के आधार पर यह फैसला सुनाया गया।

कुचामन न्यूज़: नगरपरिषद में साधारण सभा बैठक की सूचना जारी

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!