कुचामन न्यूज़: शहर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। 3 जनवरी की रात करीब 8:50 बजे होटल केसर पैलेस पर 15-20 बदमाशों ने धावा बोल दिया।
कुचामन न्यूज़: पानी की किल्लत से जनता परेशान, प्रशासन की अनदेखी से हो रहा बर्बाद
होटल के मालिक चैनाराम गुर्जर और उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में होटल में जमकर तोड़फोड़ की गई, जिसमें काउंटर, कांच, कुर्सियां, और रसोई में हुए नुकसान का अनुमान 7 लाख रुपये से अधिक है।
क्या है मामला:
होटल मालिक चैनाराम के अनुसार, रात 8 बजे तीन लोग—जयप्रकाश चौधरी, हंसराज चौधरी, और एक महिला—होटल पर खाना खाने आए। खाना खाने के बाद पैसे मांगने पर उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और धक्का-मुक्की की। मामला बढ़ता देख अन्य लोग बीच-बचाव के लिए आए। लेकिन करीब 8:50 बजे वे 10-15 लोगों के साथ वापस लौटे और लाठी-सरियों से लैस होकर हमला कर दिया।
कुचामन न्यूज़: सावित्रीबाई फुले की 194वीं जयंती पर शीतला माता मंदिर में आयोजन
हमले में होटल मालिक चैनाराम, श्रीराम गुर्जर, और नरेन्द्र बांगड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए। बदमाशों ने होटल के काउंटर से 25,000 रुपये नकद और चैनाराम की सोने की चेन छीन ली। बीच-बचाव करने आई महिला के कपड़े फाड़ने और उसकी गले की सोने की कंड़ी तोड़ने का भी आरोप लगाया गया है।
कुचामन न्यूज़: चाइनिज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध, सख्त कार्रवाई के निर्देश
पुलिस में मामला दर्ज
इस घटना के बाद पीड़ित ने कुचामन सिटी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी को सौंपा ज्ञापन
घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है। पीड़ित परिवार और उनके समर्थक 4 जनवरी की सुबह 8 बजे कुचामन सिटी में एकत्रित होकर मंत्री विजयसिंह चौधरी और स्थानीय पुलिस को ज्ञापन दिया। उनका मांग है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए।
कुचामन न्यूज़: महिला से मारपीट और डकैती मामले में फरार अपराधी गिरफ्तार