कुचामन न्यूज़: स्थानीय विद्यालय सुरजीदेवी काबरा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत 10 दिवसीय ऑन-जॉब ट्रेनिंग का आयोजन MD अकेडमी में किया गया।
कुचामन न्यूज़: नालोट ग्राम पंचायत में भींचर परिवार और रतनु परिवार ने दी भूमि दान
इस ट्रेनिंग में छात्राओं को हर दिन एक नई क्लास दी गई, जिससे उन्हें व्यावसायिक कौशल में सुधार करने का अवसर मिला।
1 जनवरी 2025 को नया साल सेलिब्रेट करते हुए, छात्राओं द्वारा मेकअप प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस प्रतियोगिता में सुरजी देवी काबरा विद्यालय के प्रधानाचार्य मदनलाल चौधरी और व्यावसायिक प्रशिक्षिका अलका शर्मा, सुमन, भगवान, और प्रतियोगिता के जज के रूप में प्रिया ,शिक्षिका नन्दू तथा MD अकेडमी के ऑर्नर शशिकान्त उपस्थित रहे।
कुचामन न्यूज़: महिला से मारपीट और डकैती मामले में फरार अपराधी गिरफ्तार
प्रतियोगिता के परिणाम स्वरूप, मेकअप प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्वेता, द्वितीय स्थान पर ऊषा और तृतीय स्थान पर रेखा और अमरिन रही। वहीं मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रुबिना, द्वितीय स्थान पर मिनाक्षि और तृतीय स्थान पर पिंकी को पुरस्कार प्राप्त हुआ। यह ट्रेनिंग 4 जनवरी 2025 को मेकअप प्रतियोगिता के साथ समाप्त होगी।
कुचामन न्यूज़: नगरपरिषद् कुचामन सिटी में उपनिदेशक ने किया निरीक्षण