कुचामन न्यूज़: बिलिंग प्रणाली में बदलाव और स्पॉट बिलिंग के लागू होने के बाद उपभोक्ताओं से अधिक शुल्क की वसूली की जा रही है।
कुचामन न्यूज़: भारतीय जनता पार्टी ने नागौर देहात में किए 18 मंडल अध्यक्ष नियुक्त
मीटर रीडिंग अब 30 दिनों के अंतराल पर ली जा रही है। लेकिन बिल में तिथि अलग अलग और 15 दिन पुरानी आ रही है। जिससे बिलिंग तिथि और पठन तिथि में 15 दिनों का फर्क आ रहा है। इसके अलावा जो स्थायी शुल्क पहले हर महीने लिया जाता था, अब वह दो महीने का एक साथ लिया जा रहा है।
कुचामन न्यूज़: डीडवाना-कुचामन पुलिस ने साइबर शील्ड अभियान में 21 लाख के मोबाइल बरामद किए
इस बदलाव से उपभोक्ताओं से एक साल में 300 से 800 रुपए तक अधिक शुल्क वसूला जा रहा है। स्थायी शुल्क की संरचना के मुताबिक जहां 50 यूनिट तक उपभोग पर 100 रुपए शुल्क लिया जा रहा है। लेकिन जैसे ही 51 यूनिट का खर्च हो जाता है, स्थायी शुल्क 200 रुपए हो जाता है।
इसका मतलब है कि उपभोक्ता का बिजली खर्च भले ही 200 रुपए से कम हो, स्थायी शुल्क फिर भी 200 रुपए होता है।
कुचामन न्यूज़: सरकारी अस्पताल के अंदर कर्मचारी कर रहे वाहनों की पार्किंग, पेशेंट परेशान
इसके अलावा नए उपभोक्ताओं से भी 50 यूनिट तक का उपभोग होने पर स्थायी शुल्क के तौर पर हर महीने 200 रुपए वसूले जा रहे हैं।