कुचामन न्यूज़: लायंस क्लब कुचामन सिटी लायंस चेरेटिबल ट्रस्ट कुचामन सिटी के तत्वाधान में सीतादेवी सत्यनारायण काबरा चौरिटीज के सौजन्य से रामजीवन काबरा रोग निदान केंद्र पर आज 19 जनवरी को हृदय रोग जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया।
कुचामन न्यूज़: महाकुंभ 2025 के लिए कुचामन सिटी से भक्तों का जत्था रवाना
जिसमें में सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर के सेवानिवृत्त सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ लायन डॉक्टर सुनील जैन द्वारा 85 मरीजों की जांच की गई एवं परामर्श दिया गया।
आज शिविर में 09 CBC, 08 BLOOD SUGAR, 05 CREATININE, 03 SGOT, 04 SGPT, 08 LIPID PROFILE, 02 ESR, 01 CRPQ, 02 ELECTROLYTE, 08 XRAY, 31 ECG, 02 TMT जांचें की गई।
कुचामन न्यूज़: पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्रवाई
इस दौरान लायन्स क्लब से चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा, लायन्स क्लब सचिव कृष्णकुमार, कोषाध्यक्ष संजय रांवका, लायन सुभाष रावका, लायन चेतन खालड़का, लायन शुभम अग्रवाल, लायन नरेश जैन, लायन श्यामसुन्दर सैनी, विकास समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा एवं रामजीवन रोग निदान केन्द्र के कार्मिक उपस्थित रहे।
कुचामन न्यूज: किसान केसरी बलदेव राम मिर्धा की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित