कुचामन न्यूज़: डीडवाना-कुचामन जिले की पुलिस ने डकैती के एक गंभीर मामले में वांछित 5000 रुपये के इनामी अपराधी अनिल श्योराण को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
कुचामन न्यूज़: नगरपरिषद् कुचामन सिटी में उपनिदेशक ने किया निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद (आईपीएस) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा तथा वृताधिकारी धरम पूनियां के निकट सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई।
कुचामन न्यूज़: क्या है मामला
गांव कलवानी के बाहर स्थित एक मकान में 22 अप्रैल 2024 की रात करीब 12 बजे घुसकर अपराधियों ने अकेली महिला के साथ मारपीट की। महिला को बंधक बनाकर उसके पहने हुए और घर में रखे हुए गहने लूट लिए। इस घटना के बाद थाना डीडवाना में आरोपियों के खिलाफ मारपीट और लुट का मामला दर्ज करवाया गया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
कुचामन न्यूज़: राजस्व मंत्री विजय सिंह चौधरी कुचामन सिटी में कर रहे जनसुनवाई
आरोपियों की गिरफ़्तारी
इस प्रकरण में पुलिस ने पहले ही 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का सामान बरामद किया था। लेकिन एक आरोपी अनिल श्योराण फरार था, जिसकी गिरफ्तारी पर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस टीम ने सूचनाओं का विश्लेषण और सतर्कता से कार्य करते हुए अनिल श्योराण (26) पुत्र नेमीचंद जाट, निवासी श्योराण का बास तहसील नरोदड़ा (सीकर) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अनुसंधान के बाद प्रकरण में शामिल कर लिया गया है। इस कार्रवाई में रिछपाल और प्रहलाद सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कुचामन न्यूज़: आरती और सुरेश बने नामदेव टाक क्षत्रिय राष्ट्रीय महासभा के सदस्य
पुलिस टीम के सदस्य
राजेंद्र सिंह (थानाधिकारी, डीडवाना), राजेश कुमार (प्रभारी, डीएसटी टीम, डीडवाना), और कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, पवन कुमार, सुशील कुमार, प्रहलाद सिंह, नेमाराम, कौशल कुमार, अपराधी को पकड़ने वाली टीम का हिस्सा रहे।
पुलिस अधीक्षक का बयान
पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि डीडवाना-कुचामन पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए भरोसा दिलाया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।