कुचामन न्यूज़: मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गोपाल गौशाला गुगडवार-कुकनवाली को दानदाताओं द्वारा 9 लाख 30 हजार रुपये नकद, 646 कट्टे अनाज, 60 कार्टून गुड़ और 50 क्विंटल खल का सहयोग मिला।
कुचामन न्यूज़: मकर संक्रांति 2025: आसमान में पतंगों की जंग और दिलों में खुशी का संगम
गोपाल गौ सेवा समिति गुगडवार-कुकनवाली के कोषाध्यक्ष पवन जैन ने बताया कि यह गौशाला दोनों गांवों के मध्य स्थित है, जहां लगभग 900 गायें हैं। उन्होंने कहा कि गौशाला का संचालन पूरी तरह से गुगडवार और कुकनवाली के ग्रामीणों के सहयोग से होता है।
हर साल मकर संक्रांति पर दानदाताओं का विशेष योगदान मिलता है, जिससे गायों के चारे और देखभाल की सभी जरूरतें पूरी की जाती हैं।
कुचामन न्यूज़: देवनारायण गौशाला टोरडा में मकर संक्रांति पर विशेष आयोजन
दानदाताओं के इस सहयोग ने गौशाला के संचालन में स्थिरता और मजबूती प्रदान की है। दोनों गांवों के ग्रामीणों की सेवा भावना और सामूहिक प्रयास से यह गौशाला एक आदर्श उदाहरण बन गई है।
कुचामन न्यूज़: सिंचाई उपकरण चोर गैंग सक्रिय, 18 से ज्यादा वारदातों में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार