Monday, April 14, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: बिना दहेज की शादी कर समाज को नई राह दिखा...

कुचामन न्यूज़: बिना दहेज की शादी कर समाज को नई राह दिखा रहा जांगिड़ परिवार

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ एक नई सोच को जन्म देते हुए धनकोली के जांगिड़ परिवार ने मिसाल कायम की है।

- विज्ञापन -image description

महेंद्र जांगिड़ पुत्र मोतीलाल जांगिड़ ने रामपुरा चितावा निवासी सुमन जांगिड़ पुत्री भागीरथ जांगिड़ से बिना दहेज के विवाह कर यह संदेश दिया कि समाज में दहेज जैसी कुप्रथा को जड़ से मिटाना आवश्यक है।

- विज्ञापन -image description
image description

मकराना न्यूज़: खून बेचने वालों के खिलाफ धरना प्रदर्शन, सख्त कार्रवाई की मांग

शादी समारोह के दौरान दोनों परिवारों की आपसी सहमति से मात्र एक रुपये व नारियल का लेन-देन कर विवाह संपन्न किया गया। इस अनोखे कदम को देखकर समाज के लोग भी प्रेरित हुए और इस सोच को आगे बढ़ाने की बात कही।

- Advertisement - Physics Wallah

समाज को दिखाया आईना

हर साल शादियों में अनावश्यक खर्च और दहेज की बढ़ती प्रवृत्ति को देखते हुए जांगिड़ परिवार का यह निर्णय एक अनुकरणीय उदाहरण बन गया है। दूल्हा महेंद्र और दुल्हन सुमन ने बताया कि विद्यार्थी जीवन में उन्होंने दहेज प्रथा को एक अभिशाप के रूप में पढ़ा था, और उन्होंने ठान लिया था कि वे इस कुप्रथा को अपनी शादी में नहीं अपनाएंगे।

मकराना न्यूज़: खून के काले कारोबार में लिप्त भाजपा नेताओं के रिश्तेदार और पत्रकार

शादी समारोह में समुठनी की रस्म के दौरान बिना दहेज की शादी कर समाज को नई दिशा देने का कार्य किया गया। इस अवसर पर नंदलाल जांगिड़, मूलचंद जांगिड़, मोतीलाल जांगिड़, जुगल किशोर जांगिड़ सहित कई समाजबंधु उपस्थित रहे, जिन्होंने इस कदम की सराहना की।

नया बदलाव, नई सोच

जांगिड़ परिवार का यह सराहनीय प्रयास समाज में दहेज मुक्त शादियों की अलख जगाने का कार्य कर रहा है। यदि इसी तरह समाज के अन्य लोग भी दहेज प्रथा को त्यागकर विवाह करें, तो आने वाली पीढ़ी इस अभिशाप से पूरी तरह मुक्त हो सकती है।

मकराना न्यूज़: हनुमान बेनीवाल- अवैध खून के कारोबारियों को सरकार के मंत्रियों का समर्थन

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!