Saturday, April 12, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: पानी की किल्लत से जनता परेशान, प्रशासन की अनदेखी से...

कुचामन न्यूज़: पानी की किल्लत से जनता परेशान, प्रशासन की अनदेखी से हो रहा बर्बाद

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: पानी की किल्लत के बीच कृषि मंडी रोड पर पिछले चार महीनों से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है।

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: सावित्रीबाई फुले की 194वीं जयंती पर शीतला माता मंदिर में आयोजन

- विज्ञापन -image description
image description

यह समस्या स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है।

एक ओर शहर के कई वार्डों में पानी की आपूर्ति में कमी है। वहीं, दूसरी ओर सड़कों पर बहते पानी से जल संसाधनों का नुकसान हो रहा है।

- Advertisement - Physics Wallah

जनता परेशान, प्रशासन मौन

कृषि मंडी रोड स्थित वार्ड नंबर 3 और 4 के निवासी इस समस्या को लेकर जलदाय विभाग से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। क्षेत्रीय निवासी संदीप कौशिक ने बताया कि इस समस्या को ठीक करने के प्रयास दो बार किए गए, लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं हो सका।

उन्होंने कहा कि “यह देखना बहुत दुखद है कि जहां एक तरफ पानी की कमी है, वहीं दूसरी तरफ पानी ऐसे ही बर्बाद हो रहा है।”

कुचामन न्यूज़: चाइनिज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध, सख्त कार्रवाई के निर्देश

निवासियों ने की अपील

क्षेत्रीय निवासी जितेंद्र पारीक ने प्रशासन की निष्क्रियता पर नाराजगी जताई और विभाग से शीघ्र कार्यवाही की मांग की। इसी तरह मुकेश गावड़िया ने कहा, “पानी की कमी से लोग परेशान हैं, लेकिन पानी की बर्बादी रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।”

 

डॉ. ईश्वर बेड़ा, महेश कुमावत, मनीष कौशिक, अशोक कुमार, ओमप्रकाश और नागर सैन समेत कई निवासियों ने जलदाय विभाग और नगर परिषद से अपील की है कि इस समस्या का तुरंत समाधान किया जाए।

कुचामन न्यूज: डॉ. सना देवड़ा ने किया निशुल्क चेकअप

प्रशासन को गंभीरता दिखानी होगी

जलदाय विभाग और नगर परिषद को व्यर्थ बहते पानी को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। इसके साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में पानी की उचित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। जल संरक्षण की इस गंभीर समस्या पर तुरंत ध्यान न दिया गया, तो भविष्य में स्थिति और विकट हो सकती है।

कुचामन न्यूज़: महिला से मारपीट और डकैती मामले में फरार अपराधी गिरफ्तार

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!