कुचामन न्यूज़: जिला डीडवाना-कुचामन पुलिस विभाग द्वारा साइबर शील्ड अभियान के तहत गुमशुदा मोबाईल की बरामदगी में कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार- महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार साइबर अपराधियों पर कार्रवाई एवं साइबर जागरूकता हेतु 2 जनवरी से 31 जनवरी तक साइबर शील्ड अभियान चलाया जा रहा है।
कुचामन न्यूज़: सरकारी अस्पताल के अंदर कर्मचारी कर रहे वाहनों की पार्किंग, पेशेंट परेशान
डीडवाना-कुचामन पुलिस की कार्रवाई
डीडवाना-कुचामन पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद, एडिशनल एसपी नेमीचंद खारिया, पुलिस उपाधीक्षक अरविंद विश्नोई और थानाधिकारी सतपाल के सुपरविजन में CEIR पोर्टल पर दर्ज गुमशुदा मोबाईल फोन की बरामदगी हेतु 22 जनवरी को एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया।
साईबर सैल डीडवाना व समस्त थानाधिकारी जिला डीडवाना-कुचामन के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा कार्रवाई करते एक दिवसीय अभियान के दौरान लगभग 10 लाख रूपये की कीमत के 60 मोबाईल फोन बरामद किये।
कुचामन न्यूज़: मां बनने का सपना हुआ साकार: नागौर के एकमात्र टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर ने दी नई जिंदगी
साइबर शील्ड अभियान के दौरान अब तक कुल 101 मोबाईल फोन बरामद किये जा चुके है। जिनकी अनुमानित कीमत करीब 21 लाख रूपये है।
इन गुमशुदा मोबाईल फोन को उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, दिल्ली, हरियाण व राजस्थान के अलग-अलग जिलों से बरामद किया गया। पूर्व में 153 मोबाईल फोन को उनके मालिकों तक पहुंचाया जा चुका है।
कुचामन न्यूज़: लायंस क्लब द्वारा निशुल्क मासिक हृदय रोग जांच व परामर्श शिविर का आयोजन
पुलिस की आमजन से अपील- मोबाईल फोन गुम/चोरी होने पर घबराये नहीं। संबंधित थाने पर रिपोर्ट देकर CEIR पोर्टल पर IMEI का इन्द्राज करवाकर अपने मोबाईल फोन को ब्लॉक करवाये।