Friday, April 11, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: आस्था पब्लिक स्कूल और आस्था स्पोर्ट्स एकेडमी में राज्य स्तरीय...

कुचामन न्यूज़: आस्था पब्लिक स्कूल और आस्था स्पोर्ट्स एकेडमी में राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन

टोंक जिले के छात्र-छात्रा वर्ग बने प्रतियोगिता के विजेता।

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: जसराना स्थित आस्था पब्लिक स्कूल और आस्था स्पोर्ट्स एकेडमी की मेजबानी में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में टोंक जिला के छात्र और छात्रा दोनों वर्गों ने विजय हासिल की।

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: गणतंत्र दिवस समारोह 2025 की तैयारियों पर बैठक का आयोजन

- विज्ञापन -image description
image description

नागौर जिला दोनों वर्गों में उपविजेता रहा। यह दो दिवसीय आयोजन नागौर जिला रग्बी फुटबॉल संघ द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता का आयोजन

आयोजन प्रभारी दयाल शेषमा और प्रतियोगिता प्रभारी कृष्ण सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राजस्थान के 13 जिलों से छात्र वर्ग और 9 जिलों से छात्रा वर्ग की टीमों ने भाग लिया।

- Advertisement - Physics Wallah

कुचामन न्यूज़: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सड़क, निर्माण के एक माह बाद ही उखड़ने लगी

आस्था स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच चंदन बिजारणियां ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता का समापन समारोह भव्य तरीके से किया गया।

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति

समापन समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पारीक महासभा के राष्ट्रीय सचिव मनोज जोशी और राजस्थान रग्बी फुटबॉल संघ के सचिव कुलदीप सिंह शेखावत ने शिरकत की।

कार्यक्रम में आस्था एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन भूराराम शेषमा, रॉयल सैनिक स्कूल परबतसर के निदेशक दृगपाल सिंह राठौड़ और टैगोर इंटरनेशनल स्कूल की निदेशक सारिका चौधरी भी मौजूद रहे।

कुचामन न्यूज़: नगरपरिषद में साधारण सभा बैठक की सूचना जारी

मुख्य अतिथि मनोज जोशी और कुलदीप सिंह शेखावत ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने और अपनी क्षमता का शत प्रतिशत देने की प्रेरणा दी। सारिका चौधरी ने खेलों में बेटियों की बढ़ती भागीदारी को देश के खेल क्षेत्र के लिए शुभ संकेत बताया।

कुचामन न्यूज़: खेलों का महत्व

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भूराराम शेषमा ने कहा कि इण्डियन और आस्था एजुकेशन ग्रुप लगातार राज्य और जिला स्तरीय खेलों का आयोजन कर रहा है। हॉकी, कबड्डी, रग्बी और एथलेटिक्स जैसे खेलों को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल विद्यार्थियों को मोबाइल की लत से दूर करते हैं बल्कि आत्मविश्वास, शारीरिक और मानसिक मजबूती भी प्रदान करते हैं।

कुचामन न्यूज़: डीडवाना-कुचामन में 11 स्कूलों समेत राजस्थान में 190 स्कूल बंद

कार्यक्रम के अंत में प्रबंध निदेशक गणेश शेषमा और सचिव रोहित चौधरी ने खिलाड़ियों, जिलों के खेल प्रभारियों और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!