Saturday, April 19, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: न जात न पात, कदम से कदम मिलाकर स्वयंसेवकों के...

कुचामन न्यूज़: न जात न पात, कदम से कदम मिलाकर स्वयंसेवकों के अनुशासन ने मोहा मन गांव-गांव में पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पलाड़ा मंडल का पथ संचलन रविवार को पूरे अनुशासन और गौरव के साथ संपन्न हुआ।

- विज्ञापन -image description

- विज्ञापन -image description
image description

संघ के 99 गौरवशाली वर्षों की यात्रा पूरी होने के बाद, शताब्दी वर्ष में प्रवेश करते हुए यह संचलन ग्रामीण समाज में नई ऊर्जा और एकजुटता का संदेश लेकर निकला।

कुचामन न्यूज़: 76वां उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न

- Advertisement - Physics Wallah

इस अवसर पर जिला पाथेय कण प्रमुख नटवरलाल ने कहा कि “विजयादशमी के दिन 1925 में 10-12 लोगों से शुरू हुआ यह संगठन आज दुनिया भर में शोध और प्रेरणा का विषय बन चुका है। बीते 99 वर्षों में संघ ने न केवल राष्ट्रभक्ति और संस्कारों से ओतप्रोत समाज का निर्माण किया है, बल्कि नई पीढ़ी को तैयार करने का महत्वपूर्ण कार्य भी किया है। आज भारत और हिंदू समाज संघ के नेतृत्व में नवीन ऊर्जा और तेजस्विता के साथ खड़ा है।”

कुचामन न्यूज़: शहर में स्पॉट बिलिंग के जरिए वसूला जा रहा अतिरिक्त शुल्क

संचलन के दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का अभिनंदन किया। घोष की ताल पर कदम से कदम मिलाकर अनुशासन की झलक पेश करते सैकड़ों स्वयंसेवक मुख्य मार्गों से होते हुए आगे बढ़े। सुदर्शन महाराज ने इस मौके पर भारतीय संस्कृति की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा, “भारतीय संस्कृति दुनिया की सबसे श्रेष्ठ संस्कृति है। वसुधैव कुटुंबकम का विचार हमारी परंपरा में रचा-बसा है। संघ इसे संरक्षित और प्रसारित करने मेंसक्रिय भूमिका निभा रहा है।”

इस आयोजन में आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में प्रमुख लोग शामिल हुए। उन्होंने कहा, “इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज में जागरूकता और एकजुटता का संचार होता है। संघ न केवल संस्कृति और संस्कारों की रक्षा कर रहा है, बल्कि भारत को मजबूत और संगठित बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।”

कुचामन न्यूज़: भारतीय जनता पार्टी ने नागौर देहात में किए 18 मंडल अध्यक्ष नियुक्त

पथ संचलन के समापन पर सभी ने एक स्वर में यह संदेश दिया कि भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए समाज को संगठित और सशक्त करना समय की मांग है।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!