कुचामन न्यूज़: डीजीआईजी कॉन्फ्रेंस आज (शनिवार) डीडवाना-कुचामन में हुई। जिसमें हिस्सा लेने के बाद अजमेर संभाग डीआईजी ओमप्रकाश ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आरोपियों के क्रिमिनल रिकॉर्ड के आधार पूरे मामले में स्पीडी ट्रायल करवाकर आरोपियों को जल्द सलाखों के पीछे डाला जाएगा।
कुचामन न्यूज़: कुचामन फिरौती मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4 आरोपी गिरफ्तार
अजमेर संभाग के डीआईजी ने बताया कि- कुचामन में व्यापारियों को धमकी देने के मामले में एसपी डीडवाना-कुचामन हनुमान प्रसाद मीणा और उनकी टीम ने बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि पूरी गैंग के नेटवर्क को खत्म करने का खुलासा कुछ ही दिनों में किया जाएगा।
साथ ही उन्होंने सूरत पुलिस के कार्रवाई की सराहना करते हुए बताया कि सूरत पुलिस ने इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है और जल्द ही एसपी पूरी जानकारी देंगे।
गिरफ्तार आरोपी सफीक खान के बारे में डीआईजी ने कहा कि- आरोपियों के क्रिमिनल रिकॉर्ड के आधार पर स्पीड ट्रायल करवाया जाएगा और पूरी इन्वेस्टिगेशन करके अच्छी तरह से जांच की जाएगी ताकि उन्हें सलाखों के पीछे डाला जा सके।
सूरत पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया
पुलिस को पता चला कि ये लोग मुंबई की ओर जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर नाकाबंदी लगाकर पुलिस ने उनकी सफेद हुंडई वरना कार को रोका, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर RJ-45-CT-9117 था। प्रारंभिक पूछताछ के बाद चारों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया….पूरी खबर पढ़ें
इस मामले में आरोपी सफीक़ खान का पहले से ही क्राइम रिकॉर्ड रहा है। पुलिस द्वारा जब खान मोहल्ले में दबिश दी गई, तो वह फरार हो गया। जैसा कि DIG ने बताया इस मामले में आरोपियों से पूछताछ जारी है और आगे की जानकारी का खुलासा SP हनुमान प्रसाद मीणा द्वारा जल्द किया जाएगा।
डीजीआईजी कॉन्फ्रेंस डीडवाना-कुचामन
डीआईजी ने बताया कि इस मीटिंग में माननीय प्रधानमंत्री और गृहमंत्री हिस्सा लेते हैं। इसके साथ ही पूरे भारतवर्ष के डीआईजी और आईजी भी इसमें शामिल होते हैं। पिछले साल यह कॉन्फ्रेंस जयपुर में हुई थी।
कुचामन न्यूज: फिरौती मामले में दबिश देने पहुंची पुलिस को चकमा देकर फरार हुए आरोपी
उन्होंने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन इसमें लिए गई सुझावों को ग्राउंड लेवल या थाना स्तर पर पहुँचाने के लिए प्रत्येक जिले में किया जाता है। आज यह कांफ्रेंस डीडवाना, नागौर जिले में आयोजित की गई है, जबकि पहले अजमेर में हो चुकी है।
उन्होंने यह भी बताया कि इस कांफ्रेंस में लगभग 150 पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें एसएचओ, एसपी और आईजी स्तर के अधिकारी शामिल थे। इस अवसर पर सीनियर एडीजी लेवल के अधिकारी आए और नए कानूनी नियमों, साइबर क्राइम, और नई तकनीकों के बारे में जानकारी दी, ताकि पुलिसिंग को और बेहतर तरीके से किया जा सके।
कुचामन न्यूज: कुचामन में फिरौती प्रकरण में पुलिस की कार्रवाई हुई तेज, मिला अहम सुराग