Wednesday, April 2, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: कुचामन से चोरी हुआ डंपर पुलिस ने मेवात क्षेत्र से...

कुचामन न्यूज: कुचामन से चोरी हुआ डंपर पुलिस ने मेवात क्षेत्र से किया बरामद

- विज्ञापन -image description

कुचामन थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हरियाणा के नूंह जिले से बरामद किया डंपर 

कुचामन न्यूज: कुचामनसिटी। कुचामन पुलिस ने 8 दिसंबर को सीतापुर से चोरी हुए डंपर को कड़ी मशक्कत के बाद हरियाणा के मेवात क्षेत्र में स्थित नूंह जिले से बरामद किया है।

- विज्ञापन -image description

थानाधिकारी जगदीश ने बताया कि हनुमान प्रसाद (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला डीडवाना-कुचामन के निर्देशन में नेमीचन्द खारिया (आर.पी.एस.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन व अरविन्द विश्नोई वृताधिकारी वृत कुचामनसिटी के निकटतम सुपरविजन में जगदीश प्रसाद नि.पु. थानाधिकारी कुचामन के नेतृत्व में पुलिस थाना कुचामनसिटी द्वारा त्वरित कारवाई करते हुये थाना क्षेत्र के सीतापुर गांव की सरहद से चोरी हुये डम्बर को बरामद किया गया।

- विज्ञापन -image description
image description

यह था मामला – 

दिनांक 10 दिसंबर 2024 को दिनेश छंगाणी पुत्र नन्दकिशोर जाति ब्राहमण निवासी जोधपुर ने एक रिपोर्ट दी कि प्रार्थी का डम्पर जिसके नम्बर आर.जे. 19 जीएच 8329 डम्पर जो दिनांक 21 अक्टूबर 2024 को आनन्द फिलिंग स्टेशन गांव सीतापुर कुचामनसिटी पर खड़ा किया गया था। दिनांक 08 दिसंबर 2024 को अज्ञात व्यक्ति डम्पर को चुरा कर ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 411 दिनांक 10.12. 2024 दर्ज कर जांच श्री किशन लाल हैड कानि0 495 के जिम्मे की गई।

कुचामन न्यूज: विदेशी वेबसाइट से अवैध तरीके से हो रहा है कमोडिटी और शेयर का कारोबार

- Advertisement - Physics Wallah

पुलिस तलाश में पहुंची हरियाणा – 

प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुये सीतापुर पैट्रोल पम्प से चोरी हुये डम्पर की तलाश हेतु थाना से एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा आसुचना व तकनीकी संसाधनों एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पर डम्पर व आरोपियों की तलाश व पीछा किया। चोरी हुये डम्पर को नूह मेवात हरियाणा के व्यक्ति चुरा कर ले जाने की तथ्य व जानकारी प्राप्त हुई।

कुचामन न्यूज़: जवाहर नवोदय विद्यालय में एलुमनी मीट का भव्य आयोजन

जिस पर टीम को नूह मेवात क्षेत्र हरियाणा भेजकर स्थानीय पुलिस से समन्वय स्थापित कर डम्पर की तलाश की तो डम्पर ग्राम तपकन के खनन क्षेत्र में मिला जिसको जब्त किया गया। आरोपीयों की तलाश की गई मगर नही मिले जिनकी तलाश की जा रही है। कार्रवाई के दौरान हैडकांस्टेबल किशनलाल, हेड कांस्टेबल गजेन्द्रसिंह, कमलेश सहित अन्य अन्य स्टाफ साथ थे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!