कुचामन न्यूज़: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारिया में कृष्ण भोग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ के सहयोग से विद्यार्थियों को स्वादिष्ट हलवा और पकौड़ी का भोज परोसा गया।
कुचामन न्यूज़: ग्लोबल इंटरनेशनल एकेडमी में स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ
विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र लाडना ने बताया कि यह आयोजन सरकार की योजना कृष्ण भोग के तहत किया गया। जिसके अंतर्गत भामाशाह के सहयोग से मध्यान्ह भोजन में विद्यार्थियों को विशेष भोजन उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों के पोषण और उत्साह को बढ़ावा देना है।
कुचामन न्यूज़: किसान दिवस पर चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती धूमधाम से मनाई
इस आयोजन में विद्यालय के समस्त स्टाफ ने सक्रिय भागीदारी निभाई। उपस्थित स्टाफ सदस्यों में उप-प्राचार्य सुचेता, व्याख्याता मूलाराम, सुनील जोशी, मंजू चौधरी, बिरदा राम, वरिष्ठ अध्यापक शंकर दास और सहायक कर्मचारी शामिल थे।
कुचामन न्यूज़: हरी भरी यादें मुहिम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न