Wednesday, April 2, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: फिरौती प्रकरण में पुलिस ने चारों आरोपियों को दूसरे मुकदमें...

कुचामन न्यूज़: फिरौती प्रकरण में पुलिस ने चारों आरोपियों को दूसरे मुकदमें में लिया हिरासत में

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: कुचामन शहर में हुए चर्चित फिरौती प्रकरण में पुलिस ने चारों आरोपियों को आज (मंगलवार) जेल से वापस प्रोटेक्शन वारंट के तहत हिरासत में लिया।

- विज्ञापन -image description

माना जा रहा है कि पुलिस को इस मामले से जुड़ी कुछ नई जानकारी मिली है।

- विज्ञापन -image description
image description

कुचामन न्यूज़: आधार अपडेट के लिए जिला प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन

क्या है पूरा मामला?

पिछले दिनों कोर्ट ने इस मामले में आरोपी सफीक खान और फहीम खान,  सरफराज खान और सौयैब खान, को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।

- Advertisement - Physics Wallah

कुचामन न्यूज़: कुचामन फिरौती मामले में आरोपी सफीक खान और फहीम खान को भेजा जेल

हालांकि अब पुलिस ने वापस दूसरे मुकदमें में प्रोटेक्शन वारंट का सहारा लेते हुए चारों आरोपियों को दोबारा हिरासत में लिया है। अब पुलिस आरोपियों से दुबारा पूछताछ कर रही है।

पुलिस को नए सबूत मिले?

सूत्रों के अनुसार पुलिस को इस प्रकरण में कुछ नए डिजिटल सबूत मिलने की संभावना हैं। इसके अलावा आरोपियों के अन्य आपराधिक नेटवर्क और संभावित सहयोगियों की जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ की जा रही है।

कुचामन न्यूज़: प्रधानमंत्री के जयपुर दौरे पर नावां विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक

जांच के बाद तैयार होगी चार्जशीट 

 सबूतों की जांच, आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड को शामिल करना, डिजिटल और फॉरेंसिक सबूतों की पुष्टि, और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है। ताकि मामला मजबूत बनाया जा सके।

पुलिस रिमांड मिलने के बाद आरोपियों से गहन पूछताछ की जाएगी। पुलिस का मानना है कि यह पूछताछ मामले की जड़ों तक पहुंचने में मदद करेगी और चार्जशीट को और मजबूत बनाएगी।

कुचामन न्यूज़: चितावा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक, 12 जनवरी को होगा पथ संचलन

सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास ना करें –

फिरौती के इस प्रकरण में कुछ लोग सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास कर अलग अलग अफवाहें फैला रहे है, जो सरासर गलत है। पुलिस का कहना है कि फिरौती प्रकरण में पुलिस जांच और आवश्यक सबूतों के साथ कानून के अनुसार ही कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद कुछ लोग अनावश्यक रूप से अलग अलग अफवाह उड़ाकर मामले को सांप्रदायिक बनाने की कोशिश कर रहे है। जो शहर की शांति व्यवस्था के लिए उचित नहीं है। पुलिस ने स्पष्ट किया है यदि इस प्रकरण में बिना किसी प्रमाण के अनावश्यक जानकारी या अफवाह फैलाई गई तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। फिरौती के प्रकरण में यदि अन्य किसी की संलिप्तता मिली तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई शुरू की जाएगी। 

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!