Tuesday, April 1, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: जवाहर राजकीय विद्यालय की छात्रा लिछमा बनीं राष्ट्रीय प्रेरणा गर्ल

कुचामन न्यूज़: जवाहर राजकीय विद्यालय की छात्रा लिछमा बनीं राष्ट्रीय प्रेरणा गर्ल

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: पीएम जवाहर राज्य के माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा लिछमा ने राष्ट्रीय प्रेरणा गर्ल के रूप में चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन किया।

- विज्ञापन -image description

साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवदानपुरा के छात्र आदिल शेख को राष्ट्रीय प्रेरणा छात्र के रूप में सम्मानित किया गया।

- विज्ञापन -image description
image description

कुचामन न्यूज़: जवाहर राजकीय विद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

छात्रा लिछमा

जवाहर नवोदय विद्यालय में 17 अगस्त को आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता जिसमें विकसित भारत 2047 विषय पर निबंध, कविता, कहानी, गीत लेखन, ड्राइंग, और केरीकैचर प्रतियोगिताएं शामिल थीं।

- Advertisement - Physics Wallah

नागौर और डीडवाना कुचामन जिलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में छात्रा लिछमा ने निबंध लेखन में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं छात्र आदिल शेख ने द्वितीय स्थान हासिल किया।

कुचामन न्यूज: जवाहर राजकीय विद्यालय में यूथ और इको क्लब वॉलिंटियर्स सम्मानित

इस उपलक्ष्य में जवाहर स्कूल के संपूर्ण स्टाफ ने छात्रा लिछमा को माला पहनाकर और साफा पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें राष्ट्रीय प्रेरणा गर्ल बनने की शुभकामनाएँ दी।

देशभर से 10 प्रेरणा बॉयज और 10 प्रेरणा गर्ल्स को इस सम्मान से नवाजा गया

जवाहर स्कूल के प्रेरणा उत्सव प्रभारी डॉक्टर भंवरलाल गुगड़ ने बताया कि- ये छात्र-छात्राएं 5 जनवरी से 14 जनवरी 2024 तक गुजरात के गांधी नगर में आयोजित अनुभवात्मक शिक्षा का विद्यालय कार्यक्रम में भाग लेंगे।

इस कार्यक्रम में वे मेहसाणा जिले के वडनगर स्कूल के विशेषज्ञों से शिक्षा प्राप्त करेंगे और स्वाभिमान, शौर्य, परिश्रम, समर्पण, विविधता, एकता, नवाचार जैसे विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम के अंत में ये छात्र-छात्राएं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से संवाद करेंगे।

कुचामन न्यूज़: जवाहर विद्यालय में प्रथम अभिभावक परामर्शदात्री कार्यशाला का आयोजन

लिछमा ने अपने चयन का श्रेय अपने भूगोल के प्राध्यापक भंवरलाल गुड़, प्रधानाचार्य मंजू चौधरी, परिवार जनों और सभी शिक्षकों को दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य जाहिर अली खान, डॉक्टर भंवर लाल गुगड़, कमला रूलानिया, हाकीम खान, मोनिका चौधरी, सुमन कुमावत, एजाज खान, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा शिक्षक स्वरूप चौधरी, देवेंद्र सोनी, राजकुमारी, गिरधारी लाल, मनोरमा व्यास, मीनाक्षी राठौड़, संदीप जोशी, राज गोठवाल, कुसुम बागड़ा, स्नेह लता चौधरी, पूजा राठौर और अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।

कुचामन न्यूज़: शैक्षिक भ्रमण का आयोजन: पीएम श्री जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचामन सिटी

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!