Saturday, May 17, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: जवाहर नवोदय विद्यालय में एलुमनी मीट का भव्य आयोजन

कुचामन न्यूज़: जवाहर नवोदय विद्यालय में एलुमनी मीट का भव्य आयोजन

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन न्यूज़: जवाहर नवोदय विद्यालय में रविवार को भव्य एलुमनी मीट का आयोजन हुआ।

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज: विदेशी वेबसाइट से अवैध तरीके से हो रहा है कमोडिटी और शेयर का कारोबार

- विज्ञापन -image description
image description

इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों और शिक्षकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। मीट में नागौर सहित अन्य जिलों और राज्यों से आए 300 से अधिक पूर्व विद्यार्थियों ने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया और वर्तमान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

कुचामन न्यूज़: अनिल सिंह की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

- Advertisement - Physics Wallah

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। सामूहिक नवोदय गीत हमीं नवोदय हो की प्रस्तुति ने सभी को भावुक कर दिया। सांस्कृतिक संध्या में विद्यालय के बच्चों ने लाल टमाटर गीत पर नृत्य, योगा नृत्य, और रस्सी कूद नृत्य जैसी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।

इसके अलावा पूर्व विद्यार्थी धन्नाराम ने कविता पेश की। जबकि अल्का जांगिड़ और रीना जांगिड़ ने नृत्य से समां बांध दिया।

कुचामन न्यूज़: कुचामन विकास समिति ने दिव्यांगों को दी खुशियां

नवोदय विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने ताजा की पुरानी यादें

पूर्व विद्यार्थियों का अभिनंदन

1993 से 2024 तक के बैच के विद्यार्थियों और शिक्षकों को शॉल और बैग भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया।

पूर्व विद्यार्थी डॉ. कमल विश्नोई ने हार को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखने और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। वहीं प्रथम बैच के मनोज व्यास और पूर्व प्राचार्य ओपी मुदगल ने अपने अनुभव साझा किए।

विद्यालय की प्राचार्य ओमवती दीक्षित ने सभी एलुमनी का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय की जरूरतों पर प्रकाश डाला।

कुचामन न्यूज़: कुचामन में कोहरे से विजिबिलिटी 30 मीटर से कम, तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा

एलुमनी मीट के दौरान नवोदय एलुमनी सोसायटी के नए अध्यक्ष के रूप में 1999 बैच के मनीष पारीक का चयन किया गया। 2000 बैच के शिवकरण मातवा को सचिव बनाया गया।

कार्यक्रम की सफलता में सहयोग

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्राचार्य महेंद्र चौधरी, ऊर्जा नवोदय सोसायटी के भरतपाल शेखावत, कैलाश कासनिया, आईआरएस दिनेश जांगिड़, आरएएस भंवरलाल जनागल, डॉ. सुभाष जाखड़, और डॉ. विजय चौधरी सहित विद्यालय परिवार और पूर्व विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा।

कुचामन न्यूज़: सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त 1000 हस्ताक्षर अभियान का आयोजन

 

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!