कुचामन न्यूज़: कुचामन शहर में हुई फिरौती मामले में कोर्ट ने पिछले दिनों पुलिस रिमांड मंजूर करते हुए आरोपी सफीक खान और फहीम खान को पुलिस हिरासत में भेजा था। इसके बाद आज (शनिवार) पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।
कुचामन न्यूज़: सफीक खान और फहीम खान को कोर्ट ने फिर भेजा पुलिस रिमांड पर
कुचामन पुलिस ने फिरौती मामले में आरोपी सफीक और अन्य गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास होने के कारण गहनता से छानबीन में लगी थी। सफीक खान पर पहले ही फिरौती से जुड़ी कानूनी धाराओं में मामला दर्ज था। साथ ही अवैध हथियार रखने के मामले में भी उसकी जांच चल रही थी।
गुरुवार को पुलिस ने कोर्ट में सफीक खान, फहीम खान, सौयैब खान और सरफराज खान पठान की रिमांड वापस देने के लिए अर्जी लगाई। जिस पर कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पुलिस को सफीक और फहीम की रिमांड सौंप दी। जबकि बाकी दो आरोपियों सरफराज खान और सौयैब खान को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
कुचामन न्यूज़: दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा रविवार को कुचामन पहुंचेगी, आयोजित होंगे धार्मिक कार्यक्रम
इसके बाद पुलिस ने सफीक खान और फ़हीम खान से फिरौती मामले और अवैध हथियार रखने के साथ-साथ अन्य मामलों की जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ की। और आज पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
अब पुलिस इस प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ मिले हुए सबूत और गवाहों की जानकारी कोर्ट में चार्जशीट के रूप में पेश करेगी, ताकि कोर्ट आरोपियों के खिलाफ अपराधिक कार्रवाई शुरू कर सके।
कुचामन न्यूज़: कुचामन बार एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न, एडवोकेट बोदूराम चौधरी बने अध्यक्ष