Wednesday, April 2, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: कुचामन फिरौती मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4 आरोपी...

कुचामन न्यूज़: कुचामन फिरौती मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 4 आरोपी गिरफ्तार

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: सूरत रूरल पुलिस ने राजस्थान के कुचामन से जुड़े एक बड़े एक्सटॉर्शन रैकेट में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जो लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के सदस्य थे। यह मामला 29 से 30 नवम्बर के बीच सामने आया।

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज: दबिश के दौरान भागे संदिग्ध आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में, पूछताछ के बाद खुलासा करेगी पुलिस

- विज्ञापन -image description
image description

जब व्यापारियों को अंतर्राष्ट्रीय व्हाट्सएप नंबरों से धमकी भरे कॉल और वॉयस मैसेज भेजे गए थे। गैंग के सदस्य रोहित गोदारा और वीरेंद्र सिंह चारण ने व्यापारियों से 2 करोड़ रुपये की मांग की और यह धमकी दी कि मैं लॉरेंस गैंग से रोहित गोदारा बोल रहा हूं, और अगर दो दिन के अंदर-अंदर पैसों का इंतजाम नहीं किया तो उसकी जान को खतरा हो सकता है। गोदारा ने यह भी कहा कि अगर आप हमारा सपोर्ट करोगे, तो हम भी आपका सपोर्ट करेंगे।

कुचामन न्यूज़: कुचामन के व्यापारी को मिली लॉरेंस गैंग से धमकी

- Advertisement - Physics Wallah

दबिश के दौरान फरार आरोपी

व्यापारियों ने कूचामन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। इसके बाद मुखबिर की सुचना पर दबिश के दौरान पुलिस ने आरोपी के घर को तीन तरफ से घेर लिया और दरवाजे तोड़कर प्रवेश किया। लेकिन घर में कोई नहीं मिला।

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक अरविंद समेत थानाधिकारी जगदीश पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। ऐसे में पुलिस इस प्रकरण की जांच का दायरा बढ़ा दिया। जांच के दौरान पता चला कि दो स्थानीय निवासी सफीक़खान और सरफ़राज़ खान ने गैंग की मदद की थी। कूचामन सिटी पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर सूरत रूरल पुलिस ने इन संदिग्धों का पीछा करना शुरू किया।

कुचामन न्यूज: फिरौती मामले में दबिश देने पहुंची पुलिस को चकमा देकर फरार हुए आरोपी

राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर नाकाबंदी कर पकड़ा

पुलिस को पता चला कि ये लोग मुंबई की ओर जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर नाकाबंदी लगाकर पुलिस ने उनकी सफेद हुंडई वरना कार को रोका, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर RJ-45-CT-9117 था। प्रारंभिक पूछताछ के बाद चारों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कूचामन सिटी, राजस्थान के खान मोहल्ला निवासी सफीक़खान (58 वर्षीय व्यापारी), सरफ़राज़ खान उर्फ़ विक्की खान (39 वर्षीय), सोयैब खान (30 वर्षीय कपड़ा व्यापारी) और फहीम खान पठान (30 वर्षीय व्यापारी) के रूप में हुई। सभी आरोपियों को कूचामन सिटी पुलिस को सौंप दिया है। और अब उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है।

इस मामले में अजमेर संभाग DIG अभी कुछ देर में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से पूरी जानकारी पेश करेंगे

कुचामन न्यूज़: कुचामन अभिभाषक संघ के वर्ष 2025 के चुनाव की अधिसूचना जारी

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!