Thursday, December 12, 2024
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: कुचामन की सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए उपसभापति हेमराज चावला...

कुचामन न्यूज़: कुचामन की सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए उपसभापति हेमराज चावला ने की अपील

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: कुचामन नगर परिषद क्षेत्र में पिछले 3-4 महीनों से सफाई व्यवस्था पूरी तरह से अव्यवस्थित हो गई है।

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: विद्यालय संचालन का समय निर्धारित, पालन न करने पर कार्रवाई के निर्देश

- Advertisement -image description

जिसके कारण जनप्रतिनिधियों और आमजन से निरंतर शिकायतें मिल रही हैं। इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए नगर परिषद के उपसभापति एवं सफाई समिति के अध्यक्ष हेमराज चावला ने अविलंब सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की आवश्यकता जताई है।

तीन चरणों में सफाई कार्य का ठेका दिया

चावला ने बताया कि सफाई कार्य चार चरणों में चलाया जा रहा है। जिनमें से तीन चरणों का ठेका निजी कंपनियों को दिया गया है। इनमें एक कंपनी वी वॉयस द्वारा कस्बे के कचरा पॉइन्ट्स से कचरा उठाया जा रहा है और घर-घर से कचरा संग्रहण किया जा रहा है, जिस पर करोड़ों रूपये खर्च हो रहे हैं।

कुचामन न्यूज: बॉडी बिल्डिंग के साथ ही हथियारों का भी शौकीन है सफीक खान

दूसरी कंपनी से 130 सफाई श्रमिकों को ठेके पर लिया गया है। जिनके लिए लाखों रुपये प्रति माह खर्च हो रहे हैं। तीसरी कंपनी से 5-6 ट्रैक्टर किराए पर लिए गए हैं, जिन पर भी लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं। इसके अलावा लगभग 112 स्थायी सरकारी सफाई कर्मचारी भी कार्य में लगे हुए हैं। जिन पर भी लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं।

उपसभापति हेमराज चावला ने इस अव्यवस्था की ओर सभापति और आयुक्त का ध्यान आकर्षित किया है और जनप्रतिनिधियों तथा आमजन की शिकायतों को लेकर सफाई व्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त करने की मांग की है।

कुचामन न्यूज़: कुचामन में बसों के रूट चेंज का विरोध: SDM को सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!