कुचामन न्यूज़: डीडवाना रोड स्थित किसान सर्किल पर सोमवार को किसान दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। इस कार्यक्रम में किसानों और नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
कुचामन न्यूज़: हरी भरी यादें मुहिम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न
पार्षद सुभाष पावड़िया ने चौधरी चरण सिंह के जीवन और उनके द्वारा किसानों के उत्थान के लिए किए गए महत्वपूर्ण कार्यों पर प्रकाश डाला। इस दौरान सर छोटूराम और किसान केसरी बलदेवाराम मिर्धा को भी श्रद्धापूर्वक याद किया गया।
जाट महासभा के अध्यक्ष पूसा राम थोरी और दाना राम राठी ने चौधरी चरण सिंह के योगदानों का उल्लेख करते हुए किसानों के हित में किए गए उनके अद्वितीय कार्यों की सराहना की। किसान संगठन ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न प्रदान करने के लिए भारत सरकार का आभार भी व्यक्त किया।
कुचामन न्यूज: टैगोर कोचिंग सेंटर के छात्रों का मॉरिशस के पांच सितारा रिजॉर्ट में चयन
इस कार्यक्रम में उपसभापति हेमराज चावला, पूर्व सरपंच भगीरथ गावड़िया, कोष अधिकारी महिपाल सिंह, डॉ. देवी लाल मूंड, हरिदेव बुरडक सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।