
कुचामन न्यूज़: स्वर्गीय अनिल सिंह (अन्ना) की पुण्य स्मृति में उनकी याद को चिरस्थायी बनाने के लिए उनके परिवार मित्रगण एवं लॉयन्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में दसवां विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है।

कुचामन न्यूज़: कुचामन विकास समिति ने दिव्यांगों को दी खुशियां


यह शिविर 26 दिसंबर गुरुवार को नोबल सीनियर सैकण्डरी स्कूल कुचामन सिटी में आयोजित होगा। शिविर का समय प्रातः 9:15 बजे से दोपहर 5 बजे तक निर्धारित किया गया है।
इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूक करना और अधिक से अधिक लोगों की जान बचाने में योगदान देना है।
कुचामन न्यूज़: कुचामन में कोहरे से विजिबिलिटी 30 मीटर से कम, तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा
विशेषज्ञों के अनुसार रक्तदान से चार व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है। यह भी बताया गया है कि खून का कोई अन्य विकल्प नहीं है। और इसे केवल मानव शरीर से ही प्राप्त किया जा सकता है। रक्तदान से शरीर को कोई हानि नहीं होती और यह 48 घंटों के भीतर पुनः बन जाता है।
कुचामन न्यूज़: सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त 1000 हस्ताक्षर अभियान का आयोजन
मानवता के इस पुनीत कार्य में सभी रक्तदाताओं से अपील की गई है कि वे अधिक संख्या में आकर इस शिविर में भाग लें। रक्तदान से न केवल जरूरतमंदों की मदद होती है। बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है।
कुचामन न्यूज़: डीडवाना-कुचामन पुलिस ने गुम हुए 62 मोबाइल लौटाए