कुचामन न्यूज़: कुचामन विकास समिति के तत्वावधान में उर्मिला देवी अग्रवाल की स्मृति में एवं मुंबई प्रवासी सत्यनारायण कनोई के सौजन्य से भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर द्वारा तीन दिवसीय दिव्यांग उपकरण सहायता शिविर का आयोजन नर्बदा गार्डन में किया गया।
कुचामन न्यूज़: कुचामन में कोहरे से विजिबिलिटी 30 मीटर से कम, तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा
इस शिविर में दिव्यांगों को विभिन्न उपकरण प्रदान किए गए। जिससे उनके चेहरों पर खुशी की लहर थी। इस दौरान कई दिव्यांगों को गोद में लेकर आ रहे परिजन खुशी के साथ उन्हें चलकर वापस ले जा रहे थे।
सत्यनारायण अग्रवाल ने कहा- नर सेवा ही नारायण सेवा है।
कुचामन विकास समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांगों को खुशियां देना था।
पहले दिन शिविर में 15 दिव्यांगों को जयपुर फुट, 8 को हाथ, 15 को केलिपर्स, 80 को कान की मशीन, 18 को व्हील चेयर, 18 को ट्राई साइकिल, और 11 को बैसाखी आदि उपकरण वितरित किए गए। शिविर रविवार और सोमवार को भी जारी रहेगा।
कुचामन न्यूज़: सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त 1000 हस्ताक्षर अभियान का आयोजन
शिविर का शुभारंभ भामाशाह परिवार के सदस्य सत्यनारायण कनोई, राजकुमार अग्रवाल, सपना अग्रवाल, यशोवर्धन तथा भगवान महावीर विकलांग समिति के संस्थापक पद्मभूषण डॉ. डी आर मेहता, वाइस चेयरमैन ललित जैन ने किया। सभी को विकास समिति एवं शहर की सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया।
कुचामन न्यूज़: डीडवाना-कुचामन पुलिस ने गुम हुए 62 मोबाइल लौटाए