Thursday, November 21, 2024
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर विशेष शिविर एवं कार्यशाला का...

कुचामन न्यूज़: राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर विशेष शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति कुचामन सिटी द्वारा मूक-बधिर एवं दिव्यांग छात्रों उनके अभिभावकों और शिक्षकों के लिए एक विशेष विधिक सेवा शिविर और कार्यशाला का आयोजन किया गया।

- विज्ञापन -image description

- Advertisement -image description

यह कार्यक्रम पी एम राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचामन सिटी में आयोजित हुआ। जहां पर विधिक सेवा के पैनल अधिवक्ताओं और ‘विधि शास्त्र लीगल सर्विसेज एल. एल. पी.’ के अधिवक्ताओं ने छात्रों और अभिभावकों को कानूनी जागरूकता प्रदान की।

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: जवाहर विद्यालय में प्रथम अभिभावक परामर्शदात्री कार्यशाला का आयोजन

कार्यक्रम की अध्यक्षता तालुका विधिक सेवा समिति के माननीय अध्यक्ष अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुंदरलाल खरोल और मार्गदर्शन वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने की। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य मंजू चौधरी, विशेष शिक्षिकाएं राजू चौधरी और सीमा चौबदार, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी संदीप जोशी, तथा व्याख्याता पंकज पारीक और जहीर खान भी उपस्थित रहे।

विशेष कार्यशाला और जागरूकता

कार्यक्रम में विधिक सेवा समिति के पैनल अधिवक्ता रमेश चौधरी अधिवक्ता सुधीर कौशिक अधिवक्ता मयूर सेन और अधिवक्ता सुरजपाल बिजारनिया ने छात्रों और उनके अभिभावकों को विभिन्न कानूनी मुद्दों पर जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: महंत बालमुकुंदाचार्य की उपस्थिति में गौशाला में गोपाष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया

अधिवक्ता रमेश चौधरी ने बाल विवाह की रोकथाम और साइबर अपराधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ताकि समाज में जागरूकता फैलाई जा सके। अधिवक्ता सुधीर कौशिक ने बाल अपराधों और महिला अपराधों के बारे में छात्रों और अभिभावकों को सचेत किया। साथ ही इनसे बचाव और रिपोर्टिंग के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

विधिक सेवा दिवस का उद्देश्य

राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों को न्याय की प्रक्रिया में सहायता प्रदान करना है। इस विशेष शिविर और कार्यशाला का आयोजन इसी उद्देश्य के तहत किया गया था। ताकि मूक-बधिर और दिव्यांग छात्रों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा सके।

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: विधायक बालमुकुंदाचार्य बोले- मुझे जान से मारने की धमकी मिली है, लेकिन मैं डरने वाला नहीं

इस आयोजन में भाग लेने वाले या विधिक सेवाओं के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्तियों से तालुका विधिक सेवा समिति कुचामन सिटी से संपर्क करने की अपील की गई है।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!