Thursday, December 5, 2024
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: कुचामन के व्यापारी को मिली लॉरेंस गैंग से धमकी

कुचामन न्यूज़: कुचामन के व्यापारी को मिली लॉरेंस गैंग से धमकी

रोहित गोदारा के नाम से दी गई धमकी

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: कुचामन के एक व्यापारी को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रोहित गोदारा की तरफ से फिरौती मांगने का कॉल आया और 2 दिन में रुपए की व्यवस्था करने के लिए कहा है। इसके बाद व्यापारी ने पुलिस से भी संपर्क किया है।

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज: डीडवाना-कुचामन जिला कलक्टर ने कुचामन दौरे के दौरान किया सरकारी योजनाओं का निरीक्षण

- Advertisement -image description

जानकारी के अनुसार- इस मामले में सामने आया कि शुक्रवार की रात को व्यापारी के व्हाट्सएप पर एक विदेशी नंबर से कॉल आया था। जिसमें रोहित गोदारा बोलने की बात कही और 2 दिन में पैसे की व्यवस्था करने को कहा गया। इसके बाद एक वॉयस रिकॉर्डिंग का मैसेज आया। जिसमें कहा गया कि मैं लॉरेंस गैंग से रोहित गोदारा बोल रहा हूं, और अगर दो दिन के अंदर-अंदर पैसों का इंतजाम नहीं किया तो उसकी जान को खतरा हो सकता है। गोदारा ने यह भी कहा कि अगर आप हमारा सपोर्ट करोगे, तो हम भी आपका सपोर्ट करेंगे। इस मैसेज से पता चलता है कि रोहित गोदारा ने व्यापारी को धमकी देते हुए फिरौती का पैसा देने के लिए दो दिन की चेतावनी दी है। और नहीं देने पर व्यापारी की जान को खतरा हो सकता है।

कुचामन न्यूज़: जवाहर राजकीय विद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

इसके बाद व्यापारी ने कुचामन पुलिस थाने में भी संपर्क किया लेकिन अभी इस मामले में कोई आधिकारिक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। अभी पूरी तरह ये साफ़ नही हुआ कि रोहित गोदारा ने ही कॉल किया है या नहीं। पुलिस थाने में FIR दर्ज नहीं हुई है लेकिन पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल कुचामन क्षेत्र में आनंदपाल गैंग  सक्रिय थी और इस आनंदपाल गैंग की तरफ से भी कुचामन के व्यापारियों से फिरौती वसूलने की घटनाएं हुई थी।

कुचामन न्यूज: मनोज जोशी ऑल इंडिया पारीक महासभा के राष्ट्रीय सचिव (साऊथ इण्डिया) मनोनीत

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!