Wednesday, April 2, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: जवाहर राजकीय विद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कुचामन न्यूज़: जवाहर राजकीय विद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचामन सिटी में सड़क सुरक्षा के प्रति छात्रों को जागरूक करने के उद्देश्य से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार रोड सेफ्टी फाइव ई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

- विज्ञापन -image description

इस कार्यक्रम में विद्यालय के यूथ और इको क्लब के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई

- विज्ञापन -image description
image description

कुचामन न्यूज: राजस्थान सरकार ने जूसरी सरपंच प्रकाश भाकर को किया निलंबित

कार्यक्रम में विद्यालय के यूथ एवं इको क्लब के वॉलिंटियर्स ने 5E’s मॉडल के बारे में जानकारी प्राप्त की और विद्यालय के बाहर जाकर आम लोगों को इसके बारे में जागरूक किया। इस कार्यक्रम में यूथ एवं इको क्लब के इंचार्ज डॉ. भंवरलाल गुगड़ ने छात्रों को राष्ट्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा संचालित 5E कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी।

- Advertisement - Physics Wallah

कुचामन न्यूज: मनोज जोशी ऑल इंडिया पारीक महासभा के राष्ट्रीय सचिव (साऊथ इण्डिया) मनोनीत

1. एजुकेशन- सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना और नियमों की जानकारी देना।
2. इंजीनियरिंग- सड़क डिजाइन, ट्रैफिक मैनेजमेंट, और आधुनिक उपकरणों का उपयोग।
3. एनफोर्समेंट- ट्रैफिक नियमों का पालन, चालान और दंड की जानकारी।
4. इमरजैंसी केयर- इमरजेंसी हेल्पलाइन, एंबुलेंस सेवा, और आपातकालीन स्थितियों में मदद की जानकारी।
5. इवेल्यूएशन- सड़क सुरक्षा से संबंधित डेटा कलेक्शन, दुर्घटनाओं का विश्लेषण और सुरक्षा उपायों की जानकारी।

कुचामन न्यूज: अतिरिक्त निदेशक कृषि अनुसंधान ने किया कार्यालय और डीबीटी योजनाओं का निरीक्षण

कार्यक्रम के दौरान डॉ. गुगड़ ने छात्रों को महत्वपूर्ण सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में बताया। और उन्होंने छात्रों को इन जानकारियों को अन्य लोगों तक पहुँचाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में यूथ एवं इको क्लब के वॉलंटियर्स तन्मय, खुशी, ज्योति, लिछमा और मेवाराम को टीम लीडर के रूप में प्रशिक्षित किया गया।

प्रधानाचार्य मंजू चौधरी ने बताया कि आगामी समय में वे विद्यालय के छात्रों के साथ मिलकर नुक्कड़ नाटक, रैली, और अन्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। ताकि और अधिक लोगों तक 5E कार्यक्रम की जानकारी पहुँचाई जा सके। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ सदस्य कमला रूलानिया, जहीर खान, मीनाक्षी राठौड़, मनोरमा व्यास, सरोज शेखावत, गोपाल गांधी सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे।

कुचामन न्यूज: केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और संयुक्त किसान मोर्चा ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!