कुचामन न्यूज़: जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग कुचामन सिटी ने सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि प्रमुख शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के आदेश के तहत अवैध जल संबंधों का विच्छेदन और नियमितिकरण कार्यवाही शुरू की जा रही है।
इसके साथ ही बकाया जल राजस्व की वसूली भी तेज कर दी गई है। विभाग द्वारा यह कदम जल प्रबंधन में सुधार और विभागीय राजस्व की स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए उठाया गया है।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: श्रीमद्भागवत कथा और कलश यात्रा का भव्य आयोजन
दक्षिणकुचामन क्षेत्र के सभी जल उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे संबंधित जलदाय विभाग के कार्यालय में आकर जल्द से जल्द अपनी बकाया जल राजस्व राशि जमा करें। विभाग ने इस काम को तेज करने के लिए उपखंडवार टीमों का गठन किया है। जो घर-घर जाकर बकाया राशि की वसूली करेंगी।
इसके साथ ही विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन उपभोक्ताओं के पास 20,000 रुपए या उससे अधिक का बकाया है। उन्हें शीघ्र संबंधित कार्यालय से संपर्क कर अपना बकाया जमा करने का निर्देश दिया गया है। यदि ऐसा नहीं किया जाता है। तो पीडीआर (प्रॉपर्टी ड्यूटी रूल्स) और एलआर एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी उपभोक्ता की होगी।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: पुराने बस स्टैंड से शुरू हुई बसों की आवाजाही
विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि जिन उपभोक्ताओं के जल संबंध गंदी नालियों या गालियों से गुजर रहे हैं। उन्हें स्वयं के स्तर पर सुधार करना होगा। यदि उपभोक्ता ऐसा नहीं करते तो विभाग जल आपूर्ति को विच्छेद कर देगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा अवैध जल संबंधों को तुरंत प्रभाव से कार्यालय समय में आकर नियमित कराने का निर्देश भी जारी किया गया है। यदि कोई उपभोक्ता जल संबंधों का नियमितीकरण नहीं करता तो उसके खिलाफ जुर्माना और कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर विशेष शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन