कुचामन न्यूज़: गोविन्द स्मृति प्रन्यास कुचामन सिटी और सर्व समाज के संयुक्त तत्वावधान में 30 नवम्बर 2024 शनिवार को आयोजित होगा।
द्वितीय रक्तदान शिविर की तैयारियों के संदर्भ में आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन केवीएम स्कूल प्रांगण में किया गया। बैठक में रक्तदान शिविर के प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: डॉक्टर की लापरवाही: महिला के पेट में छोड़ा कपड़ा, तीन महीने तक तड़पती रही
बैठक में गोविन्द स्मृति प्रन्यास के संरक्षक जगदीश प्रसाद सैनी ने बताया कि इस रक्तदान शिविर का आयोजन स्व. गोविन्द सैनी की पुण्य स्मृति में किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य मानव सेवा और समाज के भले के लिए रक्तदान को बढ़ावा देना है। शिविर में कुचामन शहर सहित आसपास के 3-4 जिलों से बड़ी संख्या में रक्तवीरों को आमंत्रित किया जाएगा।
बैठक में शिविर के आयोजन में सहयोग देने वाले प्रमुख व्यक्ति भी उपस्थित रहे, जिनमें जगदीश प्रसाद सैनी, मिट्ठूलाल माली, खेताराम सिंगोदिया, श्यामसुंदर सैनी, पार्षद गौरीशंकर शर्मा, बबलू सिखवाल, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष बाबुलाल कुमावत, सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष घनश्याम गौड़, छः न्याति विप्र समाज के अध्यक्ष उमेश सराफ, खाण्डल विप्र समाज के अध्यक्ष मांगीलाल गोवला, केवीएम स्कूल के निदेशक विकास शर्मा, चंपालाल पारीक, मालचंद राजोरिया, सेवानिवृत्त किशनलाल कुमावत, श्रीपाल सिंह रसाल, मुकेश सैनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: महंत बालमुकुंदाचार्य की उपस्थिति में गौशाला में गोपाष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया
इस अवसर पर गोविन्द स्मृति प्रन्यास के संरक्षक जगदीश प्रसाद सैनी ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला और शिविर की सफलता के लिए सभी समुदायों से सहयोग की अपील की। उन्होंने बताया कि रक्तदान से न केवल जीवन बचाया जा सकता है, बल्कि यह समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को भी प्रदर्शित करता है।
शिविर के आयोजन की तैयारी जोरों पर है और आयोजक समिति ने सभी स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: विधायक बालमुकुंदाचार्य बोले- मुझे जान से मारने की धमकी मिली है, लेकिन मैं डरने वाला नहीं