Sunday, July 27, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: सांभर झील में मृत और घायल पक्षियों के निस्तारण के...

कुचामन न्यूज: सांभर झील में मृत और घायल पक्षियों के निस्तारण के लिए उपखण्ड अधिकारी के निर्देश

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन न्यूज: कार्यालय उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट नावां जीतू कुलहरी ने आदेश जारी किया है। जिसमें सांभर झील क्षेत्र में मृत और घायल पक्षियों के निस्तारण हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया है। इस आदेश के अंतर्गत टीम को निर्देशित किया गया है कि वे प्रतिदिन झील क्षेत्र में भ्रमण करें और शाम 5 बजे मृत एवं घायल पक्षियों का एकत्रण कर उपचार और निस्तारण की प्रक्रिया सुनिश्चित करें।

- विज्ञापन -image description

यह भी पढ़ें:-नावां शहर/कुचामन न्यूज: सांभर झील में एक बार फिर पक्षियों की जान पर खतरा, कई पक्षियों की मौत

- विज्ञापन -image description
image description

टीम में विभिन्न विभागों के कर्मियों को शामिल किया गया है। जिनमें वन विभाग पशुपालन विभाग और नगरपालिका के सफाई कर्मचारी शामिल हैं। मृत पक्षियों को डम्पिंग यार्ड तक पहुँचाने के लिए दो मोबाईल पार्टियाँ नियुक्त की गई हैं।

इस प्रक्रिया के तहत डंपिंग यार्ड के पास उचित गहराई का गड्ढा खुदवाने और वहां मृत पक्षियों के निस्तारण की व्यवस्था की जाएगी। कार्यवाही के दौरान आवश्यक सुरक्षा उपाय जैसे ग्लव्स, मास्क, और बूट्स उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की गई है।

- Advertisement -ishan

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: दीपावली पर्व को लेकर एक महत्वपूर्ण सीएलजी मीटिंग का आयोजन

सभी नमक रिफाइनरी और प्लांट संचालकों को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे अपने औद्योगिक अपशिष्ट को केवल निर्धारित डम्पिंग यार्ड में डालें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त झील क्षेत्र में किसी भी मृत पक्षी की सूचना तुरंत पशु चिकित्सालय या उपखण्ड कार्यालय में दी जाए ताकि उन्हें उचित उपचार प्रदान किया जा सके। यह आदेश वन्यजीवों और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। और सभी संबंधित अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वे इस कार्य को प्रभावी रूप से सम्पन्न करें।

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज: कुचामन सिटी में सुरक्षा दस्ता भर्ती शिविर का आयोजन

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!