कुचामन न्यूज: अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत अग्रवाल समाज के द्वारा आखिरी चरण में गुरुवार को प्रातः प्रभात फेरी निकाली गई।
जिसमे अग्रवाल समाज के पुरुष एवम महिलाओं ने महाराजा अग्रसेन के भजन गाते हुए अग्रवाल भवन से पलटन गेट, धानमंडी, नया शहर, सीकर बस स्टैंड से पोस्ट ऑफिस के सामने से होते हुए पुनः अग्रवाल भवन में समापन हुआ। इस दौरान शिंभू दयाल डालुका, अशोक रामचंद्रका सहित समाज बंधुओ ने महाराज अग्रसेन के भजनों की प्रस्तुति दी।
हवन में दी आहुतियां
अग्रवाल भवन में अग्रसेन जयंती के अवसर हवन किया। जिसमे अग्रवाल समाज के प्रत्येक परिवार ने आहुतियां देकर सुख शांति की प्रार्थना की। इस अवसर पर नगर के विद्वान पंडितो द्वारा पूजा अर्चना करवा कर विधिवत हवन संपन्न करवाया।
सजीव झांकियो एवम शाही लवाजमे के साथ महाराजा अग्रसेन रथ पर सवार होकर निकले नगर भ्रमण पर
अग्रसेन जयंती महोत्सव में अग्रवाल समाज के पितामह महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान भवन के व्यवस्थापक एवम ट्रस्टी नथमल अग्रवाल एवम जुगल सर्राफ के सानिध्य में सजीव झांकियां सजाई गई। इन झांकियो में त्रिनेत्र शंकर, द्वादश ज्योतिर्लिंग, रामभक्त हनुमान, रामलला, मां शेरावाली, संत श्री प्रेमानंद महाराज की सजीव झांकियां सजाई गई। अग्रवाल समाज की पुरुष वर्ग एवम मातृशक्ति ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
महिलाए सफेद साड़ी और केसरिया साड़ी में तो पुरुष सफेद चोला पायजामा पहने नजर आए। इस दौरान महाराजा अग्रसेन रथ पर सवार होकर सुप्रसिद्ध बैंड की सुमधुर स्वरलहरियों के साथ अग्रवाल भवन से रवाना होकर पलटन गेट, धान मंडी, घाटीकुवा, नया शहर, सीकर बस स्टैंड, भोमराजका की गली, न्यू कॉलोनी, शाहजी का बगीचा होते हुए नगरभ्रमण कर पुनः अग्रवाल भवन पहुंचे। इस दौरान अग्रवाल समाज महाराजा अग्रसेन की सेना के रूप में रथ के आगे नाचते गाते चल रहा था।
इस दौरान अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष नंदकिशोर सांभरवाला, मुरली मनोहर स्नेही, नथमल शेखराजका, नथमल निमोदवाल, मनोज सांभरवाला, नवल डालुका, शेखर रामचंद्रका, जगदीश प्रसाद लाम्बावाले, श्याम सुंदर खोखरिया, ओमप्रकाश बुडसूवाले, गजाधर मिठडीवाले, सीए प्रतीक अग्रवाल, सीए मुकेश डालुका, सीए आशीष मिठड़ीवाला, घनश्याम भोमराजका, किशन अवतार मोर, रामस्वरूप निमोदिया सहित समाज बंधु उपस्थित रहे।