Wednesday, April 2, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: भाजपा के सक्रिय सदस्यता अभियान का नावां विधानसभा में शुभारंभ

कुचामन न्यूज़: भाजपा के सक्रिय सदस्यता अभियान का नावां विधानसभा में शुभारंभ

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: नावां विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सक्रिय सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने किया जिन्होंने अपनी सक्रिय सदस्यता रसीद काटकर अभियान की शुरुआत की। नागौर देहात के सह जिला संयोजक गोविन्द कुमावत ने इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन किया।

- विज्ञापन -image description

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: श्री पी आर मेमोरियल ग्रुप ऑफ कॉलेज के नवीन कॉलेज का उद्घाटन समारोह

- विज्ञापन -image description
image description

इस अभियान के तहत भाजपा ने विधानसभा के सभी 6 मंडलों में बूथ स्तर पर सक्रिय सदस्यों की पहचान कर उन्हें सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। पार्टी की योजना के अनुसार जो कार्यकर्ता 100 नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ेंगे और पार्टी के संविधान का पालन करते हुए कार्य करेंगे उन्हें सक्रिय सदस्यता प्रदान की जाएगी।

कार्यक्रम में कुचामन शहर मंडल के अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत, महामंत्री जसराज खुड़ीवाल, सुशील काबरा, राजेंद्र सिंह राठौड़ सक्रिय सदस्यता सहयोगी अनिल काला पार्षद, विक्रम राजोरिया, तुलसीराम कुमावत, संदीप जैन, मोनू शर्मा सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

- Advertisement - Physics Wallah

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: विनोद जांगिड़ बने लगातार चौथी बार आईटी संघ के जिला अध्यक्ष

भाजपा के इस अभियान से पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत बनाने की उम्मीद जताई जा रही है। राज्य मंत्री चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि सदस्यता अभियान के माध्यम से पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना जरूरी है। इस पहल से भाजपा का सदस्यता आधार और व्यापक होगा जिससे आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!