Wednesday, April 2, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: ऑनलाइन जुआ गैंग के 2 आरोपी गिरफ्तार, 3 करोड़ से...

कुचामन न्यूज़: ऑनलाइन जुआ गैंग के 2 आरोपी गिरफ्तार, 3 करोड़ से ज्यादा का हिसाब मिला

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: डीडवाना-कुचामन पुलिस ने ऑनलाइन जुआ सट्टा की रोकथाम हेतु एक सफल कार्रवाई की है। जिसके तहत उपासरों की गली कुचामनसिटी में जुआ सट्टा लगाने वाले एक बुकी के खिलाफ छापेमारी की गई।

- विज्ञापन -image description

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों हिंमाशु शर्मा एवं नेमीचंद खारिया की निगरानी में की गई।

- विज्ञापन -image description
image description

यह भी पढ़ें:-नावां शहर/कुचामन न्यूज: सांभर झील में एक बार फिर पक्षियों की जान पर खतरा, कई पक्षियों की मौत

जानकारी के अनुसार- 26 अक्टूबर 2024 को पुलिस थाना कुचामनसिटी को अवैध ऑनलाइन जुआ सट्टा की सूचना मिली। सूचना की पुष्टि करने के लिए उप निरीक्षक रामलाल ने अपनी टीम के साथ कुचामन सिटी के उपासरों की गली में छापेमारी की। वहां पर आरोपी विभिन्न मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे।

- Advertisement - Physics Wallah

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज: सांभर झील में मृत और घायल पक्षियों के निस्तारण के लिए उपखण्ड अधिकारी के निर्देश

जप्त सामान: इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से दो आरोपियों और दो विधि से संघर्षरत बालकों को हिरासत में लिया। पुलिस ने 13 मोबाइल फोन (चार्जर के साथ), 3 लैपटॉप (चार्जर के साथ), 1 मॉडेम, 17 एटीएम कार्ड, 10 चेकबुक, 5 बैंक पासबुक, लेखन सामग्री की 2 बुक और 2100 रुपये नगद बरामद किए। लैपटॉप और मोबाइल में कुल 3,47,69,350 रुपये का हिसाब पाया गया।

इस अवैध जुआ सट्टा पर प्रकरण संख्या 357/2024 के तहत धारा 318(4), 61(2) बीएनएस और 3/4 आरपीजीओ एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच उप निरीक्षक शिवसिंह द्वारा की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज: कुचामन सिटी में सुरक्षा दस्ता भर्ती शिविर का आयोजन

आरोपियों के नाम:

दीपक वर्मा पुत्र सम्पत राज दर्जी (उम्र 36, निवासी बडी खाटू, जिला नागौर)

महेन्द्र गुर्जर पुत्र बद्रीराम (उम्र 25, निवासी चुई, जिला नागौर)

पुलिस टीम का योगदान: इस कार्रवाई में पुलिस टीम के सदस्यों में उप निरीक्षक रामलाल, कांस्टेबल बनवारी, भंवरलाल, छोटूराम और रामेश्वर लाल शामिल थे। सभी ने मिलकर इस सफल कार्रवाई को अंजाम दिया।

पुलिस की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि विभाग ऑनलाइन जुआ और सट्टा के खिलाफ सख्त है और ऐसे गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। मीडिया प्रकोष्ठ, जिला पुलिस डीडवाना-कुचामन ने इस कार्रवाई की जानकारी साझा की है।

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: दीपावली पर्व को लेकर एक महत्वपूर्ण सीएलजी मीटिंग का आयोजन

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!