आणक की ताल और शंख की धुनों पर स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन
कुचामन न्यूज: आणक की ताल, ढोल की थाप और शंखनाद के साथ कदम से कदम मिलाते हुए प्राचल के उद्घोष के साथ सभी स्वयंसेवक पथ संचलन करते हुए कुचामन की कृषि उपज मण्डी से रवाना हुए।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: घरेलू गैस की अवैध रिफिलिंग पर कार्रवाई: 25 सिलेंडर जब्त
स्वयंसेवक घोषदण्ड के साथ घोषदल की अगुआई कर रहे थे। पथ संचलन शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरा तो अनुशासन और एकजुटता का यह नजारा देखते ही बन रहा था। जगह-जगह सजे प्रवेश द्वार और पुष्प वर्षा के साथ भारत माता के जयघोष के साथ आसमान भी जयकारो से गुंजायमान रहा।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: भाजपा के पदाधिकारियों ने किया नवपदस्थापित अधिकारियों का स्वागत
संचलन में करीब 5 हजार से ज्यादा स्वयंसेवक शामिल हुए। करीब डेढ किलोमीटर लंबे इस पथ संचलन में तीन-तीन स्वयंसेवकों की करीब 1500 स्वयंसेवकों की लंबी कतार थी। इस दौरान पूरे शहर में करीब 100 क्विंटल से अधिक पुष्पों की वर्षा की गई। शहर की सभी सड़कों पर बिखरे पुष्प की खुशबू की महक मन को मोह रही थी।
यह भी पढ़ें:-Kuchaman News: डीडवाना-कुचामन पुलिस की मंदिर चोरी के मामले में प्रभावी कार्रवाई
पथ संचलन कृषि उपज मण्डी से रवाना होकर अहिंसा सर्किल, अंबेडकर सर्किल, लॉयन्स सर्किल, गोल प्याऊ, पलटन गेट, पुरानी धान मण्डी, घाटी कुआं, नया शहर, सीकर स्टेण्ड, महादेव भवन की गली, न्यू कॉलोनी से सत्संग भवन होते हुए भोमराज स्कूल में पहुंच कर सम्पन्न हुई।
यह भी पढ़ें:-नावां न्यूज: इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम में लगी आग, 4 स्कूटी जली, लाखो का नुकसान
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने पथ संचलन की व्यवस्थाओं का लिया जायजा