Thursday, April 3, 2025
Homeनावां शहरNawa News: लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न मामलो का हुआ निस्तारण

Nawa News: लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न मामलो का हुआ निस्तारण

- विज्ञापन -image description

लोक अदलात में दस वर्ष पुराने प्रकरण दिनेश बनाम जयराम व बालूराम बनाम कानाराम का हुआ राजीनामा

Nawa News: नावांशहर।  शहर के वरिष्ठ सिविल न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

- विज्ञापन -image description

ताल्लुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष व एसीजेएम धर्मेन्द्र सिंह जाखड़ की अध्यक्षता में आयोजित लोक अदालत में 77 मामलों का निस्तारण किया गया। एसीजेएम जाखड़ ने बताया की राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता के निर्देशानुसार शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें बेंच मेंबर रोहित छीपा ने पक्षकारों को ज्यादा से ज्यादा राजीनामा करने हेतु प्रेरित किया।

- विज्ञापन -image description
image description

एसीजेएम जाखड़ ने बताया की लोक अदालत में सभी पक्षकारों को राजीनामा करना चाहिए जिससे न्यायालय में वर्षो से चल रहे पुराने प्रकरण का फैसला लोक अदालत के माध्यम से हो सके। इससे पक्षकारो में आपस में समन्वय बना रहे। लोक अदालत में फौजदारी, दीवानी, एन आई एक्ट, भरण पोषण के राजीनामा योग्य कुल 77 प्रकरण को निस्तारित किया गया।

विद्युत निगम के सहायक अभियंता रमाकांत शर्मा व उनकी टीम की और से कुल एक लाख सत्तावन हजार रूपए की वसूली हुई। इसके साथ ही सभी बैंको के पचीस लाख साठ हजार रूपए की वसूली हुई। लोक अदालत में कुल निस्तारित प्रकरण में से चेक अनादरण के 10 प्रकरणों का निस्तारण हुआ। जिसमें कुल बारह लाख बत्तीस हजार चार सौ रुपये की वसूली हुई ।

- Advertisement - Physics Wallah

भरण पोषण के 04 प्रकरण का निस्तारण हुआ व राजस्व के प्रकरण का भी निस्तारण हुआ। जिसमे मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र शामिल है। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी जीतू कुलहरी, बैंच के सदस्य रोहित छीपा, बार संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश गुर्जर, राजेन्द्र केसोट, राजेन्द्र शर्मा, बजरंग लाल बिजारणिया, मोहनलाल कुमावत, राजकुमार सिंह, गोपाल सिंह, विक्रम सिंह, ऋषिराज शर्मा, कमल टाक सहित सभी बैंको के प्रतिनिधि मौजूद थे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!