Thursday, October 31, 2024
HomeकुचामनसिटीKuchaman News: राज्य स्तर जिमनास्टिक अजमेर में डीडवाना कुचामन जिले की...

Kuchaman News: राज्य स्तर जिमनास्टिक अजमेर में डीडवाना कुचामन जिले की छात्र टीम बनी राजस्थान सिरमौर व छात्रा टीम को तीसरा स्थान

Kuchaman News: कूचामनसिटी. अजमेर के दिल्ली वर्ल्ड स्कूल में 17 सितंबर से 23 सितंबर 2024 तक शिक्षा विभाग बीकानेर निदेशालय  द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय 14 वर्षीय छात्र-छात्रा जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में भाग लेकर डीडवाना कुचामन जिले की छात्र टीम ने राजस्थान में प्रथम स्थान हासिल किया तथा छात्रा टीम ने राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
जिम्नास्टिक कोच बाबूलाल कमेडिया के अनुसार शिक्षा विभाग डीडवाना कुचामन के आदेशानुसार इन खिलाड़ियों का राज्य स्तर प्रतियोगिता पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 12 सितंबर से 15 सितंबर 2024 तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आसपुरा (कुचामन सिटी) में आयोजित किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी डीडवाना कुचामन के निर्देशानुसार अजमेर में दिल्ली वर्ल्ड स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में टीम के साथ बाबूलाल कमेडिया, प्रशिक्षक छात्र चन्दूराम लाला राम जागिड़, मंजू देवी, उप प्राचार्य सूरजमल, दल नायक व टीम प्रभारी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु टीम के साथ अजमेर गए ।

प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

जिम्नास्टिक कोच बाबूलाल कमेडिया के अनुसार छात्र वर्ग 14 वर्ष जिमनास्टिक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले डीडवाना कुचामन जिले की टीम में- विक्रम, अल्पेश, रणवीर, सुल्तान, कलदीप, आशीष और देवेन्द्र की टीम ने जिम्नास्टिक उपकरण फ्लोर एक्सरसाइज, वॉल्टिंग टेबल, हाई बार, रोमन रिंग, पेरलल बार व पॉमल हॉर्श इवेंट पर सभी उपकरण पर आल राउंड पर्दशन कर राजस्थान विजेता बनकर विजेता ट्रॉफी के साथ गोल्ड मेडल जीते। राज्य में व्यतिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विक्रम आल राउंडर बेस्ट प्लेयर के रूप में दूसरे स्थान पर रहकर रजत पदक प्राप्त किया, विक्रम ने रोमन रिंग पर रजत पदक, हाई बार पर सर्वण पदक, फ्लोर एक्सरसाइज पर रजत, पैरेलल बार पर कांस्य पदक जीत कर डीडवाना कुचामन जिले के शिक्षा विभाग को गौरवान्वित किया। इसी तरह पेरलल बार पर छात्र अल्पेश ने रजत पदक जीता।

छात्र-छात्रा खिलाड़ियों ने कुल 21 पदक जीते

14 वर्षीय छात्रा वर्ग की टीम ने भी शानदार प्रर्दशन करते हुए राजस्थान में तीसरा स्थान प्राप्त किया और टीम ने सात कांस्य पदक जीतकर डीडवाना कुचामन जिले का नाम रौशन किया ।
छात्रा वर्ग 14 वर्षीय टीम में- अनामिका कुमावत, वंदना, हर्षिता, दिव्यांशी, निर्मला, अर्चना व हर्षिता की टीम ने सात कांस्य पदक जीतकर शिक्षा विभाग और टीम प्रशिक्षकों को दोहरी ख़ुशी प्रदान की, छात्रा खिलाड़ी अनामिका ने फ्लोर एक्सरसाइज पर रजत पदक जीता। जिमनास्टिक कोच बाबूलाल कमेडिया के अनुसार डीडवाना कुचामन की छात्र छात्रा टीम ने अजमेर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर कुल 8 सर्वण पदक, 5 रजत पदक, 8 कांस्य पदक जीते।
अजमेर स्थित दिल्ली वर्ल्ड स्कूल में संपन्न राजस्थान राज्य के विजेता व चयनित छात्र-छात्रा खिलाड़ी दिसम्बर माह में आयोजित राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता पूर्व प्रशिक्षण प्राप्त कर कलकता ( पश्चिम बंगाल) में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक विजेता को खेलों इंडिया जैसी महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं के लिए चयनित किया जाएगा । जिम्नास्टिक छात्र-छात्रा टीम द्वारा शानदार प्रदर्शन करने पर डीडवाना कुचामन शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नियुक्त शा शिक्षक रामसुख ओगरा, शारीरिक शिक्षक संघ अध्यक्ष विनोद चौधरी, उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा राजेश चौधरी, कुचामन सीबीओ जगदीश राय, राज्य स्तर पूर्व प्रशिक्षण स्थल रा उच्च मा विद्यालय के प्रधानाचार्य जुगल किलका ने टीम की सफलता पर सभी टीम के सदस्यों टीम प्रभारी तथा टीम के साथ गए प्रशिक्षको व टीम के छात्र-छात्रा खिलाड़ियों को बधाई दी और आगामी प्रतियोगिता में सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने की कामना की। 
- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!