Kuchaman News: कूचामनसिटी. अग्रवाल समाज के जनक महाराजा अग्रसेन की जयंती अग्रवाल समाज द्वारा 22 सितंबर से धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित करने से पूर्व महाराज अग्रसेन के सामाजिक संदेश एक रुपया एक ईंट वाले ध्वज का पूजन एवम ध्वजारोहण अग्रवाल समाज द्वारा किया गया। अग्रवाल समाज समिति के तत्वावधान में अग्रसेन जयंती का 13 दिवसीय आयोजन धूमधाम से मनाया जाएगा।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन एवम कुलदेवी माता लक्ष्मी जी के चित्र के पुष्पमाला अर्पित कर एवम द्वीपप्रजवल्लन कर अग्रवाल महिला मंडल द्वारा ध्वज गायन, महाराजा अग्रसेन जी की स्तुति एवम मंगलगीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर समस्त समाज बंधुओ का माताओं बहनों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया। अग्रवाल समाज की युवतियों के द्वारा रंगोलिया बनाई गई। अग्रसेन जयंती महोत्सव के ध्वजारोहण कार्यक्रम में अग्रवाल नवयुवक मंडल द्वारा भव्य आतिशबाजी की गई। इस दौरान अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर सांभरवाला ने संबोधित करते हुए सामाजिक एकजुटता ही अग्रवाल समाज की पहचान है। अग्रवाल समाज पूरे विश्व में एक अलग ही पहचान रखता है। वो पहचान निस्वार्थ भाव से एक दूसरे का साथ देने के कारण रखता है। अग्रवाल समाज आज संगठित होता समाज है।
इस दौरान डॉ वीके गुप्ता ने संबोधित करते हुए बताया कि अग्रवाल समाज वैसे भी दान धर्म के क्षैत्र में अग्रणी समाज है। इस समाज के युवा साथियों माताओं बहनों को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना चाहिए। जिससे किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है एवम मर्त्युप्रयंत नेत्रदान भी करना चाहिए। जिससे किसी जरूरतमंद व्यक्ति को नेत्रदान से इस सुंदर संसार को देखने की दृष्टि दे सके। यह दोनो दान महादान है। इसी क्रम में वक्ता सुरेश बंसल विनायक ने अग्रवाल समाज एक शिक्षित समाज है लेकिन कुछ कुरीतियों के समाज गलत दिशा में भी जा रहा है इसके लिए हमे सामाजिक कुरीतियों को भी समाप्त करके समाज उत्थान में सहयोगी बनना चाहिए।
अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्षा निर्मला खोखरियां ने महाराजाधिराज अग्रसेन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महाराजा अग्रसेन अग्रवाल समाज के जनक है। महाराजा अग्रसेन की अठारह संताने थी। महाराजा अग्रसेन ने एक महायज्ञ करवाया था जिसमे उनके अठारह पुत्र 18 ऋषियों के साथ यज्ञ संपन्न करवाया था उन्हीं ऋषि मुनियों के नाम पर अग्रवाल समाज के 18 गौत्र के नाम रहे। इसी क्रम में अग्रवाल नवयुवक मण्डल अध्यक्ष आशीष बुडसूवाला ने समाज की माताओं एवम बंधुओ से आग्रह किया की अपने बच्चो को ज्यादा से ज्यादा से संख्या में प्रत्येक प्रतियोगिता में भेजना चाहिए जिससे बच्चे की खेल के प्रति रुचि बढ़े और बाकी वर्ग को भी प्रत्येक प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।
यह रहे मौजूद
इस दौरान शिवकुमार भाडासरवाले, सुनीता बंसल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान मंच संचालन ज्योति मोर अग्रवाल और सौरभ डालुका ने किया। इस दौरान समाज समिति सचिव मुरली स्नेही, कोषाध्यक्ष नथमल शेखराजका, ट्रस्टी एवम व्यवस्थापक नथमल निमोदवाला, अग्रवाल नवयुवक मंडल कोषाध्यक्ष हिमांशु मोर मुन्नलाल रामचंद्रका, सीए प्रतीक अग्रवाल, संजय गोयल, कृष्ण मोर, शुभम बंसल, सत्यनारायण मिठडीवाला, राजेश अकोदावाले, रामअवतार बांसावाले, किशनअवतार मोर, सुजल अग्रवाल, मुकेश डालुका, अंकित मोर, प्रदीप बगड़िया, अर्पित अग्रवाल, लक्ष्मीकांत बंसल, जयप्रकाश बंसल, अनिल मिठडीवाला, आनंद भोपजीवाला, विष्णु कामदार सहित महिला मंडल एवम समाजबंधु उपस्थित रहे।