Thursday, April 3, 2025
HomeकुचामनसिटीKuchaman News: भारत विकास परिषद् द्वारा "भारत को जानो'' प्रतियोगिता आयोजित

Kuchaman News: भारत विकास परिषद् द्वारा “भारत को जानो” प्रतियोगिता आयोजित

- विज्ञापन -image description
Kuchaman News: कुचामनसिटी. भारत विकास परिषद् शाखा कुचामन शहर द्वारा शहर के झालरा रोड़ स्थित श्री टैगोर महाविद्यालय एवं निकटवर्ती ग्राम कुकनवाली के शहीद बजरंगसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शाखा स्तरीय ”भारत को जानो” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जानकारी देते हुए परिषद के सचिव ओमप्रकाश सेन ने बताया कि भारत को जानो प्रतियोगिता परिषद का एक स्थायी प्रकल्प है। भाविप द्वारा यह प्रतियोगिता अलग-अलग स्तर पर सम्पूर्ण देशभर में आयोजित की जाती है। इसमें कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6-8 तथा वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 9-12 के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।
प्रतियोगिता के दौरान कनिष्ठ वर्ग में 110 छात्र-छात्राओं तथा वरिष्ठ वर्ग में 175 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता
शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता
परिषद् के प्रकल्प प्रभारी बजरंग कांटिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में टैगोर शिक्षण संस्थान, महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुकनवाली, शहीद बजरंगसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुकनवाली, ग्लोबल स्कूल, कर्नल साइंस स्कूल, उड़ान स्कूल तथा अन्य विद्यालय के छात्र-छात्रायें सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता के दौरान परिषद् के अध्यक्ष डॉ गोविंदराम चौधरी, संपर्क प्रमुख अंकुर काला, शरद सोमानी उपस्थित रहें।

इन विद्यार्थियों का हुआ प्रांत स्तरीय भारत को जानो के लिए चयन

शाखा स्तरीय प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में शहीद बजरंग सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुकनवाली के मनीष पुत्र श्री महेन्द्र तथा का चयन हुआ। तथा कनिष्ठ वर्ग में टैगोर स्कूल कुचामन के रणवीर चौधरी पुत्र श्री भंवरलाल चौधरी एवं महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा मोनिका सिंह पुत्री श्री गजेन्द्र सिंह का चयन हुआ। सभी चयनित प्रतिभागी रविवार को डेगाना में होने वाली प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता में शाखा का प्रतिनिधित्व करेंगे।
- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!