Friday, November 1, 2024
HomeकुचामनसिटीKuchaman News: कुचामन में मनाया बारावफात, जुलूस निकाला, बांटी गई मिठाईयां, जगह-जगह...

Kuchaman News: कुचामन में मनाया बारावफात, जुलूस निकाला, बांटी गई मिठाईयां, जगह-जगह हुआ स्वागत

- विज्ञापन -image description
Kuchaman News: कुचामनसिटी. शहर में आज पैगंबर हजरत मोहम्मद का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। ईद-ए-मिलाद उल नबी पर्व पर शहर और देहात क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ जलूस निकाले गए। घरों को रोशनी से सजाया गया और इस्लामिक झंडों के साथ राष्ट्रीय ध्वज भी लहराए गए। जुलूसों का सिलसिला सुबह से शुरू हुआ और काफी समय तक चलता रहा। इसमें मदरसों और स्कूलों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
जुलूस
जुलूस

नबी की शान में नात और कलाम प्रस्तुत किए गए:

लुहारिया बास से शुरू हुआ जुलूस आथुरणा दरवाजा पर जलसे में परिवर्तित हो गया। वहां उलमाओं ने पैगंबर मोहम्मद की शान में नात और कलाम पेश किए। इस अवसर पर हजरत मोहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलने और प्रेम, भाईचारा व सद्भाव बनाए रखने के संदेश दिए गए। देश में अमन, शांति और खुशहाली के लिए दुआएं मांगी गईं। बारह बफात कमेटी का मुख्य जुलूस लुहारिया मोहल्ले से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार, पुरानी धान मंडी, नया शहर, सीकर रोड होते हुए पुनः लुहारिया मोहल्ले पर समाप्त हुआ, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए।

- विज्ञापन -image description

बारावफात का जुलूस क्यों निकाला जाता है?

अयुब शेख ने बताया कि ईद-ए-मिलाद के रूप में जाना जाने वाला मिलाद-उन-नबी, पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। यह उत्सव मुहम्मद के जीवन और उनकी शिक्षाओं की याद दिलाता है। मिलाद-उन-नबी इस्लामी पंचांग के तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता है। हालांकि यह जन्मदिन एक खुशी का अवसर है, लेकिन यह दिन शोक का भी होता है क्योंकि इसी दिन पैगंबर मोहम्मद की मृत्यु भी हुई थी।

- Advertisement -image description

यह भी पढ़ेKuchaman News: शहर में रात के समय भी सफाई और सुरक्षा में जुटा है प्रशासन

रिपोर्टर — विमल पारीक
- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!