Kuchaman News: कुचामनसिटी. आज कुचामन सिटी के सिविल कोर्ट कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मेड़ता एवं तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वाधान में हुआ, जिसमें माननीय अपर जिला न्यायाधीश कुचामन सुंदर लाल खरोल एवं माननीय वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश ज्ञानेंद्र सिंह जी के निर्देशन में पर्यावरण संरक्षण और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु विशेष कार्यशाला का भी आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों पर चर्चा की गई और इसके विकल्प के रूप में कपड़े के थैलों के उपयोग को प्रोत्साहित किया गया। अधिवक्ता रमेश चौधरी और अधिवक्ता सुधीर कौशिक के सौजन्य से कार्यशाला में उपस्थित सभी लोगों को कपड़े के थैले वितरित किए गए।
कार्यक्रम में माननीय न्यायाधीशों ने राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि लोक अदालत न केवल न्यायिक प्रक्रियाओं को सरल और सुलभ बनाती है, बल्कि समाज के हर वर्ग को न्याय पाने का अवसर प्रदान करती है। इसके साथ ही, उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से बचने की अपील की।
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य नागरिक, अधिवक्ता बोदूराम, पुष्पेंद्र सिंह,अंशुमन सिंह, मयूर सैन, दिनेश सिंह, दौलत खान, हरदेव सिंह, अनिल कुमावत, मोहम्मद् इस्लाम, मुरलीधर जोशी, लोक अभियोजक मनीष शर्मा, वैभव गौड़, सुरजपाल तथा न्यायिक कर्मचारी, थानाधिकारी सुरेश चौधरी, तहसीलदार महेंद्र मूण्ड, बैंक कर्मी, विद्युत एवं जलदाय विभाग के कार्मिक और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
अंत में सभी उपस्थितों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने और पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने की शपथ दिलाई गई।