Friday, April 4, 2025
HomeकुचामनसिटीKuchaman news: नंदकिशोर अग्रवाल तीसरी बार बने अग्रवाल समाज के अध्यक्ष

Kuchaman news: नंदकिशोर अग्रवाल तीसरी बार बने अग्रवाल समाज के अध्यक्ष

- विज्ञापन -image description

Kuchaman News: कुचामनसिटी।  शहर के शाहजी का बगीचा निवासी नन्दकिशोर अग्रवाल (साम्भरवाला) को अग्रवाल समाज समिति का पुन: अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है।

- विज्ञापन -image description

उल्लेखनीय है कि अग्रवाल को तीसरी बार अग्रवाल समाज के अध्यक्ष के रूप में कार्य करने का मौका मिल रहा है।

- विज्ञापन -image description
image description

Kuchaman News:  मंगलवार की रात पर्यवेक्षक डॉ. वी.के. गुप्ता एवं चुनाव अधिकारी बनवारी मोर चुनाव के सानिध्य में सम्पन्न अग्रवाल समाज के चुनाव में नन्दकिशोर अग्रवाल को ही सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इसी प्रकार मुरली मनोहर स्रेही को सचिव एवं नथमल शेखराजका को कोषाध्यक्ष बनाया गया।

उल्लेखनीय है कि नन्दकिशोर अग्रवाल विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं में प्रमुख पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे है। वे श्रीगोपाल गौ रक्षण संस्थान मंगलाना के अध्यक्ष के रूप में पिछले 25 वर्षों से कार्य कर रहे है। लॉयन क्लब कुचामनसिटी, कुचामन गौशाला सहित विभिन्न संस्थाओं में वरिष्ठ पदों पर सेवाएं दे रहे है वहीं भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री रह चुके है।

- Advertisement - Physics Wallah

अग्रवाल को पुन: अध्यक्ष निर्वाचित किए जाने पर प्रदेश के राजस्व राज्य मंत्री विजयसिंह चौधरी, कुचामन विकास समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा, गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति के राष्टÑीय महामंत्री श्यामसुन्दर मंत्री, कुचामन पुस्तकालय अध्यक्ष नटवरलाल वक्ता, सेवा समिति अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल, टैगोर एज्युकेशन गु्रप के चैयरमेन पूर्णसिंह रणवां, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेश बंसल सहित माहेश्वरी, विप्र, जैन, जाट, राजपूत एवं अन्य कर्इं समाजों के पदाधिकारियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।

चुनाव में नवल डालुका, पवन साम्भरवाला, महेश रामचन्दरका, बालकिशन अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, राधेश्याम मण्ढावाला, नन्दलाल मोर बरवाली वाले, सत्यनारायण मीठड़ीवाले, जुगल सर्राफ, मनोज शेखराजका, सुनील शेखराजका, पार्षद अंकित डालुका, पवन मोर, सुरेश बंसल विनायक, नवदीप खोखरिया, मुकेश डालुका, चेतन खालड़का सहित सैंकड़ों समाजबंधु मौजूद थे। चुनाव के पश्चात सभी समाजबंधुओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर एवं साफा बंधन कर अभिनन्दन किया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!