Monday, November 25, 2024
HomeकुचामनसिटीKuchaman News: दलित संगठनों का कुचामन बंद 21 अगस्त को

Kuchaman News: दलित संगठनों का कुचामन बंद 21 अगस्त को

- विज्ञापन -image description

Kuchaman News: कुचामनसिटी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में क्रीमीलेयर व जातियों के उप वर्गीकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए फैसले के विरोध में प्रदेश व देश के समस्त दलित संगठनों के संयुक्त आह्वान पर 21 अगस्त 2024 को प्रस्तावित भारत बंद के अन्तर्गत स्थानीय स्तर पर कुचामन बंद और पैदल मार्च – रैली को शांतिपूर्वक सफल बनाने का निर्णय लिया गया है।

- विज्ञापन -image description

अम्बेडकर विकास समिति कुचामन सिटी के अध्यक्ष हेमराज चावला ने बताया कि अजा, अजजा के आरक्षण में क्रीमीलेयर व उप वर्गीकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हमें शालीनता एवं शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करते हुए भारत गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।

- Advertisement -image description

Kuchaman News:   21 अगस्त का संभावित भारत बंद 2 अप्रैल 2018 के भारत बंद की तरह ऐतिहासिक बंद होगा। कुचामन बंद को सफल बनाने में उपखण्ड के पांचवा, चितावा, जिलिया, कुकनवाली, घाटवा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के दलित समाज के विभिन्न संगठनों के प्रबुद्धजनों ने बड़ी संख्या में कुचामन पहुँचकर कुचामन बंद एवं पैदल मार्च को सफल बनाने के लिए अपना समर्थन दिया है। इस आशय की एक अति आवश्यक बैठक स्थानीय तिलक पब्लिक स्कूल में रखी गई।

जिसमें क्षेत्र के समस्त अम्बेडकरवादी व दलित समाज के संगठनों के पदाधिकारियों एवं प्रबुद्धजनों ने एक राय से कुचामन कस्बे के व्यापार मण्डल व प्रतिष्ठानों को बंद रखने के लिए सर्वजन से मिलकर सहयोग करने की अपील की है।

इस बंद के दौरान आपातकालीन सेवाओं जैसे पेयजल, चिकित्सा, शिक्षण संस्थाएं, सार्वजनिक परिवहन, पैट्रोल पम्प, विद्युत विभाग आदि को बंद से मुक्त रखे जाने का निर्णय लिया एवं भारत बंद को सफल बनाने के लिए समाज के कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्धजनों की कमेटियाँ बनाकर जिम्मेदारिया सौंपी गई।

बैठक में डॉ. एन.के. मोहनपुरिया, दिनेशकुमार लाडना, गजेन्द्र कांसोटिया, भंवरलाल बनिया, रतनलाल तलापा, मनोहरलाल परिहार, किशनलाल कांसोटिया, रामनिवास जाटोलिया, ओमप्रकाश कांसोटिया, योगेश टेपण, कैलाश बारिया, ब्रह्मानन्द लखन, राधेश्याम कांसोटिया, चैनसुख मेघवाल, भरतलाल मोहनपुरिया, अमित डबरिया, गोविन्दलाल मण्डावरिया, प्रदीप झाला, बजरंगलाल जसराना, ओमप्रकाश बूड़सू सहित सैंकड़ों व्यक्ति मौजूद रहे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!