Kuchaman News: कुचामनसिटी. कुचामन में जन विरोधी “घर-घर कचरा संग्रहण योजना” पर नगर परिषद के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों द्वारा कॉलोनियो में सफाई टेक्स के रूप में “नया टैक्स” थोपकर आमजन की जेब काटने के प्रयास पर विरोध व्यक्त करने पर परिषद के आयुक्त की जन प्रतिनिधियों के विरूद्ध समाचार पत्रों में अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।
कुचामन नगर परिषद के उपसभापति एवं पदेन अध्यक्ष सफाई-रोशनी, पशु नियंत्रक समिति हेमराज चावला ने बताया कि उक्त जन विरोधी योजना को कुचामन कस्बे में लागू किए जाने के विरोध में 30 जुलाई को परिषद के सभागार में सभापति/उपसभापति के संयुक्त नेतृत्व में हुई बैठक में आयुक्त व सभापति ने सभी को आश्वस्त किया कि जल्द ही बोर्ड की बैठक आयोजित कर इस पर कोई सर्वसम्मत निर्णय होने तक उक्त ठेके के कार्यादेश को अस्थायी तौर पर निलम्बित रखा जाकर वैकल्पिक सफाई कर्मियों द्वारा कस्बे की सफाई व्यवस्था चालू कराई जाएगी।
टैक्स के विरोध पर हुई वार्ता के अगले ही दिन सफाईकर्मियों की हड़ताल की आड़ में जन विरोधी “घर-घर कचरा संग्रहण योजना” को जनप्रतिनिधियों के विरोध व जनभावनाओं को नजरअन्दाज कर जनता पर थोपे जाने का कुत्सित प्रयास कतई गलत है।
Kuchaman News इसके साथ ही उक्त ठेका प्रकरण में नगर परिषद के आयुक्त द्वारा पूर्व सफाई ठेकेदार की मोनोपॉली की पैरवी करने के कथित आरोप को सख्ती से नकारते हुए “सामयिक विरोध करने वाले” जनप्रतिनिधियों पर अपमानजनक, शर्मनाक टिप्पणी बोर्ड के उक्त सहायक अधिकारी का दुस्साहसपूर्ण, अनुशासनहीनता वाला कृत्य है। उक्त प्रकरण में परिषद आयुक्त की अनर्गल टिप्पणियाँ संदेहास्पद है कि यहाँ पर सफाई ठेकेदार की मोनोपॉली थी।
एक अधिकारी के रूप में यहाँ पद पर रहते हुए इन्होंने किन-किन मोनोपॉली पर अंकुश लगाया? उन्हें सार्वजनिक करना चाहिए। उक्त सफाई सुविधा टैक्स लागू करने के संबंध में नगर परिषद बोर्ड बैठक में 6 माह पूर्व प्रस्ताव पारित होना बताया जा रहा है, जबकि बैठक कार्यवाही की प्रतियाँ किसी भी जनप्रतिनिधि को उपलब्ध नहीं कराना संदेहास्पद है। इसके साथ ही उक्त ठेके को जब 1 अगस्त से शुरू किया जाना था, तो 4-5 महिने पहले चुनावी आचार संहिता और सरकारी छुटिटयों की आड़ में जानबूझ कर विधिक प्रक्रियाओं के विपरीत कार्य किया, जबकि 1 अगस्त से 15 दिन पूर्व ठेका प्रक्रिया सम्पन्न की जा सकती थी।
Kuchaman News नगर परिषद कुचामन के उपसभापति हेमराज चावला पार्षद फजलुर्रहमान, बुन्दु अली, शाहरूख, मोहम्मद फारूक टाक, सुभाषचन्द, सिंजारी देवी, संजना, संतोष देवी मोहनपुरिया, इमरान लारा, जवानाराम मोहनपुरिया, ललिता वर्मा, अब्दुल फैशल, अयुब तेली, शाहीन कुरैशी, नजराना खानम, मोहम्मद इकराम, समदर, नाजिया खान, बसो बानो, सुमन मेघवाल, सम्पती देवी चावला सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में उक्त जन विरोधी सफाई सुविधा कर के संबंध में परिषद आयुक्त की जनप्रतिनिधियों पर गैर मर्यादित टिप्पणियों पर आक्रोश व्यक्त करते हुए सभापति द्वारा प्रकरण में संज्ञान लेकर इनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की।
यह भी पढ़ें —
Kuchaman News: अब घर-घर कचरा संग्रहण के नाम पर कुचामनवासियों को देना पड़ेगा नया टैक्स