Kuchaman News: कुचामनसिटी. हर साल की भांति इस साल भी शिव मंदिर समस्त कुम्हारान पंचायत की ओर से 50वें संगीतमय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ के अवसर पर कुचामन गोशाला से शिव मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। जिसमें बेंड बाजे के साथ 3100 महिलाए व पुरुष कलश यात्रा में शामिल हुए।
कलश यात्रा कुचामन गौशाला से शुरू हुई तो नजारा देखने से बन रहा था। हल्की बौछारों के बीच लाल वस्त्रों में सेंकडों महिलाएं सर पर कलश धारण किए मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। कलश यात्रा पुराने बस स्टेंड से होते हुए सीकर रोड और पोस्ट ऑफिस की गली से शिव मंदिर तक गई।
यात्रा के दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान कुमावत समाज के गणमान्य लोगों के साथ ही अन्य धर्मप्रेमी भी मौजूद रहे। श्री राम कथा आज से 18 अगस्त तक दोपहर 12.15 से सांय 4.15 तक चलेगी। 18 अगस्त को प्रातः महायज्ञ की पूर्णाहुति दी जायेगी।