Thursday, October 31, 2024
Homeनावां शहरNawa news: पटवारी के साथ मारपीट करने वाले दोषियों की गिरफ्तारी की...

Nawa news: पटवारी के साथ मारपीट करने वाले दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे पटवारी

- विज्ञापन -image description

Nawa news एडीएम को दिया ज्ञापन, कार्रवाई की लगाई गुहार, 24 घंटे में गिरफ्तारी नहीं होने पर पटवारी कार्य का बहिष्कार करेंगे
नावांशहर। शहर के उपखंड कार्यालय में बुधवार को पटवार संघ ने उपखंड अधिकारी विश्वामित्र मीणा को ज्ञापन देकर राजकार्य ने बाधा पंहुचाने वाले दोषियों की गिरफ्तारी करने की मांग की। देर शाम को सभी उपखंड कार्यालय में ही धरने पर बैठ गए।
पटवार संघ ने ज्ञापन में बताया की बुधवार को महाराजपुरा पटवारी जगदीश प्रसाद हिण्डाला राजकार्य में धारा- 91 में दर्ज अतिक्रमियों को नोटिस तामिल करवाने गए थे। उस समय अतिक्रमियों ने नोटिस लेने से इंकार कर दिया तथा नोटिस को चस्पा करते समय अतिक्रमियों की और से पटवारी के साथ मारपीट की गई। पटवारी का मोबाईल छीन कर गाली-गलौच की गई। इसके साथ ही हाथ-पैरों से मारपीट करके गम्भीर रूप चोटिल कर कमरे में रस्सी से बांध दिया। इस मामले को लेकर दोषियों के खिलाफ पुलिस थाने में FIR दर्ज करवा दी गई हैं। पुलिस की और से दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया हैं। पटवार संघ ने चेतावनी दी की यदि 24 घण्टें में दोषियों को गिरफ्तार नही किया जाता है तो पटवार संघ व भू.अभिलेख निरीक्षक संघ नावां द्वारा कार्यालय उपखण्ड अधिकारी नावां के समक्ष कार्य बहिष्कार करते हुए गिरफ्तारी होने तक धरना दिया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
पटवार संघ उपशाखा नावां ने रखी मांग:-
1 पटवारी के साथ मारपीट करने वाले दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए।
2 न्यायालय से संबधित समस्त नोटिस तामील पटवार हल्का स्वयं वादी होने के कारण पटवारी से न करवाकर तामील कुनिन्दों से करवाई जाए।
3.अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने हेतु पर्याप्त पुलिस जाब्ता व राजस्व टीम की उपस्थिति अनिवार्य की जाए।

- विज्ञापन -image description

धरने पर बैठे पटवारी

- Advertisement -image description

पटवारी जगदीश हिंडाला ने पुलिस थाना मारोठ में रिपोर्ट पेश कर अतिक्रमियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पटवारी जगदीश ने रिपोर्ट पेश कर बताया की न्यायालय तहसीलदार के प्रकरण संख्या 07/2024 के धारा 91 के नोटिस तामील करवाने के लिए ग्राम महाराजपुरा में अप्रार्थी कुम्भाराम पुत्र सांवतसिंह जाति जाट निवासी महाराजपुरा के 91 का नोटिस घर के मैन गेट के बाहर चस्पा किया। इसके बाद मोटरसाईकिल पर बैठकर वापस रवाना होने लगा। तभी पीछे से कुम्भाराम के भाई रामेश्वर पुत्र सांवतसिंह ने मुझे रोका तथा मोटरसाइकिल से नीचे उतारा व रामेश्वर ने अपनी पुत्री को आवाज लगाकर मौके पर बुलाया व अपने भाई कि पुत्री सूमन पुत्री कुम्भाराम व बनवारी पुत्र रामेश्वर तीनो ने मिलकर मैरे साथ मारपीट की। मुझे घसीट कर मैन गेट के अन्दर ले गए तथा मैन गेट के ताला लगाकर मुझे रस्सी से बांधने कि कोशिश की। मारपीट से मेरे हाथ पांव के चोट आई तथा मेरा मोबाइल भी टूट गया। मैने गांव वालो को आवाज लगाई तब मुझे छोड़ा। मैंने उच्च अधिकारीयों को फोन कर उक्त घटना से अवगत कराया। तब मौके पर तहसीलदार नावां व पुलिस थाना मारोठ पहुंचे। देर शाम को पटवारियों ने उपखंड कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!