Friday, November 22, 2024
HomeकुचामनसिटीKuchaman News: कुचामन एसडीएम ने 25 साल पुराने जमीनी विवाद में आपसी...

Kuchaman News: कुचामन एसडीएम ने 25 साल पुराने जमीनी विवाद में आपसी सहमति से करवाया समझौता

- विज्ञापन -image description

Kuchaman News: कुचामनसिटी. लगभग 25 वर्षों पूर्व ग्राम हरियाजून पटवार हल्का नारायणपुरा के खसरा नम्बर 140 रकबा 5.24 हैक्टयर भूमि को लेकर पारिवारिक विवाद हुआ था। तब से यह प्रकरण विवादित रहा। इसमें कुचामन एसडीएम ने आपसी समझौता से प्रकरण का निस्तारण करवाया है।

- विज्ञापन -image description

उक्त जमीन/भूमि के विवाद को लेकर हुए पारिवारिक झगड़ों के कारण पक्षकारों के विरूद्ध पुलिस थाना कुचामन सिटी में मुकदमें दर्ज हुए थे। पक्षकारों के बीच आपसी सहमति से बंटवारा नहीं होने के कारण बंटवारें को लेकर अक्सर पक्षकारों में जमीन को लेकर वाद-विवाद और लड़ाई झगड़ा होता रहा है। पक्षकारों के बीच होने वाले इस झगड़ों एवं मौके पर होने वाले न्यूसेंस की संभावना को देखते हुए वर्ष 2012 में थानाधिकारी कुचामन सिटी द्वारा परिवाद इस न्यायालय में अन्तर्गत धारा 145 व 146 सीआरपीसी के तहत विवादित भूमि को कुर्क करने किये जाने के संबंध में पेष किया।
जिसको मध्यनजर रखते हुए न्यायालय उपखण्ड मजिस्टेऊट कुचामन सिटी में प्रकरण दर्ज किया जाकर 2012 से विचाराधीन था। इस अवधि के दौरान कुछ पक्षकारों (छोटूराम पुत्र पदमाराम व सायरी पत्नी कानाराम जाति जाट निवासी मण्डावरा) का निधन भी हो गया।
एसडीएम हुक्मीचन्द रोहलानियां उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट कुचामन ने प्रकरण में विवादित भूमि में हित रखने वाले पक्षकारों यथा 1-मृतक छोटूराम पुत्र पदमाराम के वारिसान मोतीराम, हेमाराम, सरोज, सुगना, निर्मला, केसर, रतनी 2-गणेषाराम पुत्र श्री मूलाराम 3-मृतक सायरी पत्नी श्री कानाराम के वारिस विमला पुत्र श्री कानाराम 4-प्रभुराम पुत्र श्री पद्माराम 5-बिरजू पुत्र श्री प्रभुराम, 6-खींवाराम पुत्र श्री प्रभुराम, 7-बालाराम पुत्र श्री प्रभुराम जाति जाट निवासियान कुल्डियों की ढाणी मण्डावरा तहसील कुचामन सिटी को न्यायालय में बुलााकर पारिवारिक सम्पत्ति को आपस सहमति एवं समझौतें से जमीन बंटवारा करने हेतु समझाईष की।

- Advertisement -image description

जिस पर पक्षकारों ने अपनी सहमति देते हुए प्रकरण में आपसी सहमति से बंटवारा कर लिया और क्षेत्र में मिषाल पेष की तथा उपखण्ड अधिकारी कुचामन सिटी श्री हुक्मीचन्द रोहलानियां को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यवाही में कार्यालय उपखण्ड मजिस्टेऊट कुचामन सिटी के न्याय शाखा लिपिक मोतीधर कासनियां और अधिवक्ता बिरमाराम चौधरी का विशेष सहयोग रहा।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!