Saturday, November 2, 2024
HomeकुचामनसिटीKuchaman news: जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने खोरंडी में की रात्रि चौपाल

Kuchaman news: जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने खोरंडी में की रात्रि चौपाल

- विज्ञापन -image description

Kuchaman news: कुचामन। जिला कलक्टर डीडवाना-कुचामन बाल मुकुन्द असावा ने ग्राम पंचायत खोरण्डी में 22 मई को रात्रि चौपाल राजकीय सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय में किया।

- विज्ञापन -image description

Kuchaman news. रात्रि चौपाल में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, अतिरिक्त जिला कलक्टर कुचामन सिटी जगदीश प्रसाद गौड़, उपखण्ड अधिकारी नावां विश्वामित्र मीणा, तहसीलदार कुचामन महेन्द्र मूण्ड, विकास अधिकारी पंचायत समिति कुचामन सिटी राजूराम सैनी, बीसीएमएचओ धर्मेन्द्र चौधरी, अधीक्षण अभियन्ता बिजली विभाग जी. आर. मीणा, पीएचईडी सहायक अभियन्ता बच्चू सिंह, समाज कल्याण अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, सरपंच एवं पूर्व सरपंच एवं ग्राम पंचायत के आम नागरिक, महिलायें, बच्चे उपस्थित रहे।

- Advertisement -image description
जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल।
Oplus_131072

सर्वप्रथम अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार रात्रि चौपाल के आयोजन के बारे में बताया एवं पानी, बिजली, चिकित्सा एवं अन्य विभागों की जमीनी हकीकत का आमजन से मिलकर वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए श्रीमान जिला कलक्टर महोदय का यहाँ आना बताया।

आमजन ने ग्राम पंचायत में बिजली आपूर्ति कम होने, पेयजल की आपूर्ति 4-5 रोज से होने, बिजली कटौती के बारे में बताया।  जिस पर श्रीमान ने आश्वस्त किया कि ग्राम पंचायत में 2 पूर्व से पानी के टेंकर स्वीकृत है और 3 नये टेंकर शुरू कर दिये जायेगें। बिजली लोड डिस्पेच मैसेज के अलावा कटौती नहीं करने हेतु विद्युत विभाग को पाबन्द किया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के भौतिक सत्यापन बकाया व्यक्तियों के नाम आमजन को पढ़कर सुनाये गये।

ईमित्र से भौतिक सत्यापन करवाने हेतु प्रक्रिया बताई गई। गांव के नन्हे छात्र-छात्राओं के खेलने हेतु मैदान की मांग की गई। जिस पर श्रीमान ने शीघ्र ही तहसीलदार व विकास अधिकारी को स्थान चिन्हित कर भूमि आंवटन एवं विकास हेतु निर्देशित किया। पेयजल पानी की मांग अनुसार आज खोरण्डी एवं भीलाल में टेंकर चालू भी कर दिये गये है। एवं महिलाओं की मांग के अनुसार रोजगार हेतु नरेगा के लिए वन विभाग के अधिकारियों को जगह चिन्हित करने के लिए निर्देशित किया गया।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!